Uttar Pradesh

Fatehpur

CC/27/2019

RAHUL TIWARI - Complainant(s)

Versus

M/S KTL PVT LTD - Opp.Party(s)

SHRI GOVIND KRISHNA

04 Jun 2022

ORDER

DISTRICT CONSUMER DISPUTES REDRESSAL COMMISSION
FATEHPUR
 
Complaint Case No. CC/27/2019
( Date of Filing : 22 Feb 2019 )
 
1. RAHUL TIWARI
HOUSE NO-25 MOHALLA, BHIKHARIPUR, POST-TAHSEEL, FATEHPUR
FATEHPUR
UTTAR PRADESH
...........Complainant(s)
Versus
1. M/S KTL PVT LTD
G.T. ROAD, BYPASS CHAURAHA, FATEHPUR
FATEHPUR
UTTAR PRADESH
............Opp.Party(s)
 
BEFORE: 
 JUDGES RAJA RAM SAROJ PRESIDENT
 HON'BLE MS. PADMINI ANAND MEMBER
 HON'BLE MR. RAKESH KUMAR SINGH MEMBER
 
PRESENT:
 
Dated : 04 Jun 2022
Final Order / Judgement

पुकारा गया, पत्रावली पेश की गयी। उभय पक्ष मय अधिवक्ता उपस्थित।

परिवादी अधिवक्ता श्री शिवशरण सिंह के साथ उपस्थित होकर सुलहनामा प्रार्थना पत्र कागज सं0- 27 एवं वकालतनामा कागज सं0-28 दाखिल किया और निवेदन किया गया कि परिवादी व विपक्षी सं0- 3 बीमा कम्पनी के मध्य सुलह हो गयी है। विपक्षी बीमा कम्पनी द्वारा परिवादी के हक में कुल बीमित धनराशि मु० 2,47,000/- रू० आदेश प्राप्ति के दो माह के अन्दर न्यायालय में जमा करने हेतु अभिकथन किया गया है और यह भी कहा गया कि इसके अतिरिक्त अन्य कोई धनराशि देय नहीं होगी और मुकदमा अन्तिम रूप से पूर्ण सन्तुष्टि में निस्तारित किये जाने की प्रार्थना की गयी। इस पर परिवादी व उसके अधिवक्ता द्वारा अपनी सहमति के हस्ताक्षर सुलहनामा कागज सं0-27 के पुस्त पर अंकित किये गये तथा परिवादी के हस्ताक्षरों की शिनाख्त अधिवक्ता श्री शिवशरण सिंह द्वारा की गयी एवं विपक्षी बीमा कम्पनी के अधिवक्ता श्री अरविन्द सिंह द्वारा भी सुलहनामा की पुस्त पर अपनी सहमति के हस्ताक्षर किये गये।

सुलहनामा प्रार्थना पत्र कागज सं0-11 पर सुना एवं पत्रावली का अवलोकन किया गया। चूंकि परिवादी व विपक्षी सं0- 2 व 3 बीमा कम्पनी विपक्षी स०-2 व 3 के मध्य सुलह समझौता हो गया है और आदेश की तिथि से दो माह के अन्दर विपक्षी बीमित धनराशि मु० 2,47,000/-रू0 (रूपये दो लाख सैंतालिश हजार मात्र) जिला आयोग के समक्ष जमा किये जाने की सहमति दी गयी है और परिवादी भी सहमत है, अतः इन परिस्थितियों में सुलहनामा प्रार्थना पत्र कागज सं0-27 स्वीकार किये जाने योग्य है एवं उप० परिवाद सं0-27/ 2019 तदनुसार पूर्ण सन्तुष्टि में निस्तारित किये जाने योग्य है।

आदेश

सुलहनामा प्रार्थना पत्र कागज सं0-27 स्वीकार किया जाता है तथा उप० परिवाद सं0-27 सन् 2019 राहुल तिवारी बनाम के०टी०एल० लिमिटेड जी०टी० रोड, फतेहपुर आदि पूर्ण सन्तुष्टि में निस्तारित किया जाता है एवं आदेशित किया जाता है कि सुलहनामा की शर्त के अनुसार इस आदेश की तिथि से दो माह के अन्दर विपक्षी सं0- 2 व 3 बीमित धनराशि मु० 2,47,000/-रू0 (रूपये दो लाख सैंतालिश हजार मात्र) जिला आयोग के समक्ष जमा करें एवं परिवादी को भी सूचित करे। सुलहनामा प्रार्थना पत्र कागज सं0-27 इस आदेश का अंग रहेगा।

 

 
 
[JUDGES RAJA RAM SAROJ]
PRESIDENT
 
 
[HON'BLE MS. PADMINI ANAND]
MEMBER
 
 
[HON'BLE MR. RAKESH KUMAR SINGH]
MEMBER
 

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.