Uttar Pradesh

Gautam Buddha Nagar

MA/3/2023

BHUPINDER SINGH DHEER - Complainant(s)

Versus

M/S JP SPORTS INTERNATIONAL LTD. - Opp.Party(s)

29 Aug 2023

ORDER

FINAL ORDER
DISTRICT CONSUMER COMMISSION
GAUTAM BUDDH NAGAR
SURAJPUR , GREATER NOIDA (U.P.)
COURT 1
 
Miscellaneous Application No. MA/3/2023
( Date of Filing : 18 Jan 2023 )
In
 
1. BHUPINDER SINGH DHEER
B- 87, SECTOR 41, NOIDA, GAUTAM BUDDH NAGAR,
...........Appellant(s)
Versus
1. M/S JP SPORTS INTERNATIONAL LTD.
SECTOR 128, NOIDA, GAUTAM BUDDH NAGAR,
...........Respondent(s)
 
BEFORE: 
 HON'BLE MR. ANIL KUMAR PUNDIR PRESIDENT
 HON'BLE MR. DAYA SHANKER PANDEY MEMBER
 HON'BLE MRS. ANJU SHARMA MEMBER
 
PRESENT:
 
Dated : 29 Aug 2023
Final Order / Judgement
परिवादी द्वारा दिनांक 16-1-23 को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए यह याचना की गई है  कि मूल परिवाद संख्या-230/14 में पारित आदेश दिनांकित 19-11-22 को आपास्त कर परिवाद को मूल नम्बर पर कायम करते हुए परिवादी को सुनकर परिवाद को गुण दोष पर निस्तारित किया जाए ।
आयोग द्वारा परिवाद की मूल पत्रावली मंगाकर उसका विधिवत अवलोकन किया गया तथा परिवादी को सुना गया ।  पत्रावली के अवलोकन से स्पष्ट है कि परिवादी  द्वारा दिनांक 19-4-14 को परिवाद दाखिल करने के बाद अधिकांश तिथियों पर अनुपस्थित रहा उसके द्वारा परिवाद में कोई पैरवी नहीं की गई है जैसा कि उसने स्वयं अपने प्रार्थना पत्र में यह स्वीकार किया है कि 6.अगस्त-15 को रैप्लिका दाखिल करने के बाद वर्ष-22 तक उसे  परिवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली । उसके अधिवक्ता श्री ए0एन0अग्रवाल द्वारा भी उसे कोई जानकारी नहीं दी गई ।  हमारे विचार से परिवादी के इस कथन में कोई बल प्रतीत नहीं हाता है क्योंकि परिवाद में पैरवी करने व तिथियों की जानकारी रखना स्वयं परिवादी अथवा उसके अधिवक्ता की जिम्मेदारी होती है । आयोग इसके लिए किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है । परिवादी  अपनी लम्बी अवधि की अनुपस्थित का कोई समुचित कारण भी बताने में असफल रहा है । अतः उपरोक्त आधार पर प्रार्थना पत्र पोषणीय न होने के कारण निरस्त किया जाता है ।
 
 
[HON'BLE MR. ANIL KUMAR PUNDIR]
PRESIDENT
 
 
[HON'BLE MR. DAYA SHANKER PANDEY]
MEMBER
 
 
[HON'BLE MRS. ANJU SHARMA]
MEMBER
 

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.