(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-2049/2011
M/S oriental Gun House Vs. M/S Green Carrier and Contractors (Delhi) Private Ltd.
दिनांक : 25.10.2024
माननीय श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
परिवाद संख्या-432/2004, मैसर्स ओरियण्ट गन हाउस बनाम मैसर्स ग्रीनकोरियर व अन्य में विद्वान जिला आयोग, मेरठ द्वारा पारित निर्णय/आदेश दिनांक 07.09.2011 के विरूद्ध प्रस्तुत की गई अपील पर बल देने क लिए कोई उपस्थित नहीं है। अत: पीठ द्वारा स्वयं प्रश्नगत निर्णय/आदेश एवं पत्रावली का अवलोकन किया गया।
जिला उपभोक्ता आयोग ने क्षेत्राधिकार न होने के आधार पर परिवाद खारिज किया है। यह उपभोक्ता परिवाद मेरठ में प्रस्तुत किया गया, परंतु सभी सम्व्यवहार दिल्ली में हुआ है, इसलिए क्षेत्राधिकार के संबंध में पारित किया गया निर्णय/आदेश विधिसम्मत है। तदनुसार अपील खारिज होने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील खारिज की जाती है।
उभय पक्ष अपना-अपना व्यय भार स्वंय वहन करेंगे।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि मय अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय एवं आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(सुधा उपाध्याय)(सुशील कुमार)
संदीप सिंह, आशु0 कोर्ट 2