( मौखिक )
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ।
अपील संख्या :1093/2023
SDPL CONSORTIUM Mr. Satyajit Nimbalkar J. Nimbalkar Managing Director. And ors.
बनाम्
Mrs. Sangeeta Katru W/o Shri Kishore Kumar Katru.
समक्ष :-
1-मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
दिनांक : 12-09-2024
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित निर्णय
अपीलार्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री विनीत कुमार उपस्थित आए। प्रत्यर्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है।
अपीलार्थी के विद्धान अधिवक्ता द्वारा न्यायालय को अवगत करया गया कि अपीलार्थी द्वारा समस्त धनराशि प्रत्यर्थी को प्राप्त करायी जा चुकी है और समस्त विवाद को आपसी सुलह/समसझौते के आधार पर समाप्त किया जा चुका है और अब कोई विवाद शेष नहीं रह गया है और अब वह अपील को नहीं चलाना चाहते हैं। तदुनसार अपीलार्थी के विद्धान अधिवक्ता द्वारा अपील को निरस्त किये जाने की प्रार्थना की गयी।
अपीलार्थी के विद्धान अधिवक्ता के उपरोक्त कथनों को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तुत अपील को अंतिम रूप से निस्तारित किया जाता है।
-2-
अपील योजित करते समय अपीलार्थी द्वारा अपील में जमा धनराशि (यदि कोई हो) तो नियमानुसार अर्जित ब्याज सहित जिला आयोग को विधि अनुसार निस्तारण हेतु यथाशीघ्र प्रेषित की जावे।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
प्रदीप मिश्रा, आशु0 कोर्ट नं0-1