(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-707/2009
The Oriental Insurance Co. Ltd
Versus
Mohd. Yunus Khan Son of Sri Bundu Khan
मा0 श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य द्वारा उदघोषित
आदेश
दिनांक 13-09-2024
पुकार की गयी।
उभय पक्ष की ओर से कोई उपस्थित नहीं है।
अपीलार्थी के विद्धान अधिवक्ता की मृत्यु होने पर इस पीठ के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। कार्यालय द्वारा दिनांक 10.06.2024 को सूचना प्रेषित की गयी। सूचना के बावजूद भी अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है।
अत: प्रस्तुत अपील अदम पैरवी में खारिज की जाती है।
पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाए।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि मय अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
संदीप सिंह, आशु0 कोर्ट नं0-2