SMT. SURAJ DEVI filed a consumer case on 14 Jul 2017 against MANOJ WATCH & ELECTRONICS in the Etah Consumer Court. The case no is CC/35/2012 and the judgment uploaded on 17 Jul 2017.
परिवादिनी का परिवाद निम्न प्रकार से स्वीकार किया जाता है ।
विपक्षी को संयुक्त रूप से एवं प्रथक -प्रथक रूप से आदेशित किया जाता है कि वे इस फोरम के निर्णय के उपरांत एक माह के अन्दर प्रश्नग्त फ्रिज को बदलकर नया फ्रिज परिवादिनी को प्रदान करा दें । यदि विपक्षीगण ऐसा न करें तो परिवादी फ्रिज की कीमत 7,800 /-रुपये (सात हजार आठ सौ रुपये ) विपक्षीगण से प्राप्त कर सकेगी एवं विपक्षीगण निर्णय एवं आदेश के दिनांक से वास्तविक रूप से वसूल होने तक 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी अदा करेंगे ।
मामले की सभी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए उभय पक्ष वाद व्यय अपना अपना वहन करेंगे ।
दिनांक 14/07/20172017
आज उपरोक्त आदेश इस मंच व्दारा खुले न्याय कक्ष में हस्ताक्षर बनाकर एवं दिनांक डालकर सुनाया गया ।
श्री राजेश कुमार श्रीपाल
सदस्य अध्यक्ष
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम,
एटा ।
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.