Smt. Lalita Khanna filed a consumer case on 27 Feb 2015 against Managing Director, Sushil Ansal in the Jaipur-IV Consumer Court. The case no is cc/17/2014 and the judgment uploaded on 12 Mar 2015.
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच, जयपुर-चतुर्थ जयपुर
प्रार्थना पत्र संख्या 17/2014
श्रीमती ललिता खन्ना बनाम श्री सुनील अंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर व अन्य
दिनंाकः- 27.02.2015
वकील फरीकेन उपस्थित ।
विपक्षीगण की ओर से आज दिनांक 27.02.2015 को आवेदन प्रस्तुत कर माननीय राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, राजस्थान, जयपुर के निर्णय दिनांकित 08.05.2014, ैूममज भ्वउम टपससं छवण् । 406ए ।दंदक स्वाए श्रंपचनत का आवंटन पत्र एवं श्रीमती ललिता खन्ना के नाम 12,500/-रूपये का चैक संख्या 526714 दिनंाकित 20.08.2014 के साथ विक्रय पत्र 13.01.2015 की प्रति प्रस्तुत की गई हैं । और उक्त दस्तावेजों के आधार पर यह प्रदर्शित करना चाहा है कि विपक्षीगण ने प्रार्थिया-परिवादिनी के पक्ष में मंच द्वारा पारित निर्णय दिनांकित 21.10.2013 की अक्षरशः पालना कर दी हैं ।
हमने मंच द्वारा पारित निर्णय दिनांकित 21.10.2013 का अवलोकन किया तथा विपक्षीगण द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का परिशीलन किया । जिनके अवलोकन से अब यह स्पष्ट है कि विपक्षीगण के स्तर पर मंच के निर्णय दिनांकित 21.10.2013 की पूर्ण पालना की जा चुकी हैं और अब कोई कार्यवाही मंच के निर्णय दिनांकित 21.10.2013 की पालना के संबंध में शेष नहीं हैं ।
अतः प्रार्थिया-परिवादिनी द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 27, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम,1986 मंच के निर्णय दिनांकित 21.10.2013 की पूर्ण पालना हो जाने के कारण निरस्त कर निस्तारित किया जाता हैं ।
मिसल फैसल शुमार होकर दाखिल दफ्तर हो ।
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.