MAHFOOZURRAHMAN filed a consumer case on 13 Jan 2023 against MANAGER NATIONAL INS. CO. in the Fatehpur Consumer Court. The case no is EA/5/2023 and the judgment uploaded on 18 Jan 2023.
समक्ष: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जिला-फतेहपुर ।
इजरा वाद संख्या-5 सन 2023
मह्फूजुर्रहमान बनाम नेशनल इंश्योरेंस कं० लि०
आदेश
दिनांक-18.01.2023
पुकारा गया । पत्रावली पेश की गई । पत्रावली का सम्यक अवलोकन किया गया । आवेदक अधिवक्ता की बहस सुनी गई । परिवाद इजरा वाद के रूप में दर्ज रजिस्टर हो ।
बादहू डिक्रीदार की ओर से विपक्षी द्वारा जमा की गई धनराशि मु० -100253 /- प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र कागज संख्या-10 प्रस्तुत किया गया । पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का सम्यक अवलोकन किया गया । विचारोपरांत डिक्रीदार को धनराशि प्राप्त कराया जाना न्यायोचित प्रतीत होता है ।
अतः चेक संख्या-514959 दिनांकी 13.01.2023 रु० 10०253 /- उनके विद्वान् अधिवक्ता श्री कमां खां की शिनाख्त पर प्राप्त कराई गई । चूँकि डिक्रीदार ने पूर्ण संतुष्टि में धनराशि प्राप्त कर ली है अब कोई निज शेष नहीं है इस इजरा वाद को आगे चलाने का कोई औचित्य नहीं है इसलिए इजरा वाद संख्या-5 सन 2023 महफूजुर्रहमान बनाम नेशनल इंश्योरेस कंपनी निस्तारित किया जाता है । पत्रावली दाखिल दफ्तर हो ।
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.