(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-756/2018
राज कुमार पुत्र स्व0 भगवति प्रसाद, निवासी एन-228 आवास विकास कालोनी, केशवपुरम, कल्याणपुर जिला कानपुर नगर।
अपीलार्थी/परिवादी
बनाम्
मैनेजर, पी.एल.आर. आटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, स्थित मकान नं0-122/232, ए-2 फजलगंज, जिला कानपुर नगर।
प्रत्यर्थी/विपक्षी
समक्ष:-
1. माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य।
2. माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री आलोक श्रीवास्तव, विद्वान
अधिवक्ता के सहायक अधिवक्ता श्री
विनीत कुमार।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 23.01.2023
माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
1. परिवाद संख्या-170/2016, राजकुमार बनाम प्रबंधक पीएलआर आटोमोबाइल प्रा0लि0 में विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग, कानपुर नगर द्वारा पारित आदेश दिनांक 26.02.2018 के विरूद्ध यह अपील प्रस्तुत की गई है, इस आदेश द्वारा विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग ने परिवाद को अदम पैरवी में खारिज किया गया है।
2. अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता श्री आलोक श्रीवास्तव के सहायक अधिवक्ता श्री विनीत कुमार उपस्थित आए। प्रत्यर्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। अत: केवल अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता के सहायक अधिवक्ता को को सुना गया तथा प्रश्नगत आदेश एवं पत्रावली का अवलोकन किया गया।
3. प्रश्नगत आदेश के अवलोकन से ज्ञात होता है कि प्रश्नगत परिवाद उभय पक्ष की अनुपस्थिति के कारण खारिज किया गया है। अत: प्रश्नगत आदेश
-2-
अपास्त कर परिवाद को गुणदोष पर निर्णीत करने हेतु प्रस्तुत प्रकरण प्रतिप्रेषित किए जाने योग्य है।
आदेश
4. प्रस्तुत अपील स्वीकार की जाती है। प्रश्नगत आदेश दिनांक 26.02.2018 अपास्त किया जाता है तथा प्रकरण विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग को इस निर्देश के साथ प्रतिप्रेषित किया जाता है कि वह उभय पक्ष को साक्ष्य एवं सुनवाई का सम्यक अवसर प्रदान करते हुए परिवाद को मूल नम्बर पर कायम करते हुए परिवाद का निस्तारण अधिकतम 06 माह में करना सुनिश्चित करें।
उभय पक्ष अपना-अपना व्यय स्वंय वहन करेंगे।
उभय पक्ष विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष दिनांक 20.02.2023 को उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(विकास सक्सेना) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0,
कोर्ट-2