(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ।
विविध वाद संख्या :304/2024
डॉ0 डी0 पी0 गुप्ता बनाम श्रीमती महेन्द्र कौर व अन्य
दिनांक :11-12-2024
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित निर्णय
प्रस्तुत विविध प्रार्थना पत्र अध्यक्ष, जिला आयोग, मुजफ्फर नगर द्वारा प्रेषित पत्र संख्या-211, दिनांकित 23-10-2024 बाक्स के माध्यम से प्राप्त होना पाया गया। प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपीलार्थी द्वारा दिनांक 21-10-2011 को अपील योजित करते हुए अपील में जमा धनराशि रू0 25,000/- को जिला आयोग मुजफ्फर नगर के पक्ष में अवमुक्त किये जाने की प्रार्थना की गयी है, जिसका अवलोकन किया गया।
मा0 राज्य आयोग द्वारा अपील संख्या-2017/2011 में पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक 07-04-2022 के द्वारा अपील निरस्त कर दी गयी है अत: उपभोक्ता संरक्षण संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अपील में जमा धनराशि जिला आयोग, मुजफ्फर नगर को नियमानुसार निस्तारण हेतु भेजी जाए।
मेरे द्वारा विविध प्रार्थना पत्र का अवलोकन किया गया। चूंकि मा0 राज्य आयोग द्वारा पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक 07-04-2022 के द्वारा
-2-
अपील संख्या-2017/2011 को निरस्त कर दिया गया है। अत: अपील में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत जमा धनराशि अर्जित ब्याज सहित जिला आयोग, मुजफ्फर नगर को यथाशीघ्र विधि अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जावे। तदनुसार विविध प्रार्थना पत्र अंतिम रूप से निस्तारित किया जाता है।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
प्रदीप मिश्रा, आशु0 कोर्ट नं0-1