राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील सं0-२२९९/२०१४
(जिला मंच, बस्ती द्वारा परिवाद सं0-१९९/२००४ में पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक २७-०९-२०१४ के विरूद्ध)
१. मै0 सहारा इण्डिया, सहारा शहर, गोमती नगर, लखनऊ रजिस्टर्ड पार्टनरशिप फर्म, प्रधान कार्यालय सहारा इण्डिया भवन,१-कपूरथला कॉम्प्लेक्स अलीगंज, लखनऊ द्वारा अधिकृत हस्ताक्षरी।
२. श्रीमती स्वप्न राय डिप्टी मैनेजिंग वर्कर, सहारा इण्डिया भवन,१-कपूरथला कॉम्प्लेक्स अलीगंज, लखनऊ।
३. श्री ओ0पी0 श्रीवास्तव डिप्टी मैनेजिंग वर्कर, सहारा इण्डिया भवन,१-कपूरथला कॉम्प्लेक्स अलीगंज, लखनऊ।
४. श्री सुधीर कुमार सहायक डायरेक्टर, कर्त्तव्य काउन्सिल, सहारा इण्डिया भवन,१-कपूरथला कॉम्प्लेक्स अलीगंज, लखनऊ।
५. श्री डी0के0 श्रीवास्तव एक्जक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर, सेण्ट्रल टेरीटरी, सहारा ट्रेड सेण्टर निकट पॉलीटेक्निक क्रॉसिंग, लखनऊ।
६. श्री आर0एल0 पटेल, एरिया मैनेजर वर्कर, सहारा इण्डिया निकेतन, जोनल आफिस, सिनेमा रोड, गोरखपुर।
७. श्री विजय कुमार गुप्ता सेक्टर वर्कर, सेक्टर आफिस, सहारा इण्डिया, बस्ती।
८. श्री आर0एन0 सिंह, शाखा प्रबन्धक, सहारा इण्डिया शाखा, वाल्टरगंज, ब्रान्च मैनेजर, जिला बस्ती।
..................... अपीलार्थीगण/विपक्षीगण।
बनाम्
श्री मधुर चन्द्र श्रीवास्तव पुत्र श्री जगदीश कुमार श्रीवास्तव, निवासी ग्राम धोलवा निकट थाना गॉंधी नगर, पोस्ट सिसवनिया, जिला बस्ती।
.................... प्रत्यर्थी/परिवादी।
समक्ष:-
१- मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य।
२- मा0 श्री महेश चन्द, सदस्य।
अपीलार्थीगण की ओर से उपस्थित :- कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :- कोई नहीं।
दिनांक : २९-०७-२०१६.
मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
आज यह पत्रावली प्रस्तुत हुई। अपीलार्थीगण की ओर से कोई उपस्थित नहीं है
-२-
और न ही उनकी ओर से स्थगन हेतु कोई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। अपीलार्थीगण के विद्वान अधिवक्ता भी अनुपस्थित हैं। प्रत्यर्थी की ओर से भी कोई उपस्थित नहीं है। हमारे द्वारा पत्रावली पर उपलब्ध समस्त अभिलेखों का भली-भांति अवलोकन किया गया।
पत्रावली के अवलोकन से यह विदित होता है कि यह अपील वर्ष २०१४ से लम्बित है। अपील सुनवाई हेतु अभी अंगीकृत नहीं की गयी है। आदेश पत्र पर अंकित कार्यालय आख्या दिनांकित ०७-११-२०१४ में इंगित त्रुटियों का निवारण भी अपीलार्थीगण द्वारा नहीं किया जा रहा है। पिछली कई तिथियों से अपीलार्थीगण की ओर से कोई उपस्थित भी नहीं हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपीलार्थीगण को अब इस अपील के संचालन में
कोई रूचि नहीं रह गयी है।
ऐसी परिस्थिति में यह अपील, अपीलार्थीगण की अनुपस्थिति में निरस्त होने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील, अपीलार्थीगण की अनुपस्थिति में निरस्त की जाती है।
इस अपील के व्यय-भार के सम्बन्ध में कोई आदेश पारित नहीं किया जा रहा है। पक्षकारों को इस निर्णय की प्रमाणित प्रतिलिपि नियमानुसार उपलब्ध करायी जाय।
(उदय शंकर अवस्थी)
पीठासीन सदस्य
(महेश चन्द)
सदस्य
दिनांक : २९-०७-२०१६.
प्रमोद कुमार
वैय0सहा0ग्रेड-१,
कोर्ट-४.