(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील सं0- 1596/2024
शिशिर कान्त पुत्र श्रीकान्त श्रीवास्तव।
बनाम
एम0एच0ए0 डिजाइन स्टूडियो।
समक्ष:-
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से : सुश्री स्वाती सिंह, विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से : कोई नहीं।
दिनांक:- 11.11.2024
माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य द्वारा उद्घोषित
निर्णय
परिवाद सं0- 485/2023 शिशिर कान्त बनाम एम0एच0ए0 डिजाइन स्टूडियो में जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम, लखनऊ द्वारा पारित आदेश दि0 03.07.2024 के विरुद्ध यह अपील उपरोक्त परिवाद के परिवादी शिशिर कान्त की ओर से धारा-41 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के अंतर्गत राज्य आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गई है।
आक्षेपित आदेश के द्वारा विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग ने उपरोक्त परिवाद परिवादी की अनुपस्थिति में खारिज किया है।
हमारे द्वारा अपीलार्थी की विद्वान अधिवक्ता सुश्री स्वाती सिंह के तर्क को सुना गया। आक्षेपित आदेश तथा पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेखों का सम्यक परीक्षण व परिशीलन किया गया।
अपीलार्थी/परिवादी ने दि0 03.07.2024 को विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम, लखनऊ के समक्ष उपस्थित न होने का पर्याप्त कारण दर्शित किया है। अत: पीठ इस मत की है कि न्यायहित में अपील स्वीकार करते हुए विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा पारित आक्षेपित आदेश अपास्त किया जाये और विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग को इस निर्देश के साथ प्रति प्रेषित की जाये कि विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग उपरोक्त परिवाद अपने पुराने नम्बर पर पुनर्स्थापित करें और तदोपरांत विधि के अनुसार परिवाद में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आदेश
प्रस्तुत अपील स्वीकार की जाती है। विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा पारित आक्षेपित आदेश दि0 03.07.2024 अपास्त किया जाता है तथा विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग को इस निर्देश के साथ प्रति प्रेषित की जाती है कि विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग उपरोक्त परिवाद अपने पुराने नम्बर पर पुनर्स्थापित करें और विधि अनुसार परिवाद में अग्रिम कार्यवाही करते हुये परिवाद का निस्तारण 01 वर्ष के अन्दर सुनिश्चित करें।
उभयपक्ष दि0 30.12.2024 को विद्वान जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष उपस्थित होंगे।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार) (विकास सक्सेना)
अध्यक्ष सदस्य
शेर सिंह, आशु0,
कोर्ट नं0- 1