(मौखिक)
निष्पादन वाद संख्या- 50/2020
शंकर मण्डल बनाम दि डायरेक्टर/प्रापराइटर मै0 अंसल प्रापर्टीज एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी व अन्य
दिनांक 15-09-2021
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
दिनांक 11.09.2021 को निम्न आदेश प्रस्तुत निष्पादन वाद में राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यवाही के अंतर्गत पारित किया गया:-
‘’प्रस्तुत निष्पादन वाद में मूल धनराशि निर्णीत ऋणी मै0 अंसल प्रापर्टीज एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी के द्वारा डिक्रीदार/परिवादी को दिनांक 01.09.2021 को कुल 6,50,000/-रू0 का चेक प्रदान किया गया था। पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता द्व्य द्वारा मौखिक रूप से अवगत कराया गया कि बाकी की देय धनराशि सर्विस टैक्स एवं टी0डी0एस0 को काटने के पश्चात् निर्णीत ऋणी कम्पनी द्वारा डिक्रीदार/परिवादी को कुल 5,61,530/-रू0 का डिमाण्ड ड्राफ्ट/चेक अगली तिथि दिनांक 15.09.2021 को प्रदान किया जायेगा, जिस निश्चित तिथि पर प्रस्तुत निष्पादन वाद को अन्तिम रूप से निर्णीत किया जायेगा।
प्रस्तुत निष्पादन वाद को दिनांक 15.09.2021 को सूचीबद्ध किया जावे।‘’
उक्त आदेश के अनुपालन में विपक्षी कम्पनी के विद्धान अधिवक्ता श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा डिक्री होल्डर के पक्ष में देय धनराशि से संबंधित चेक सं0 003425 दिनांकित 15.09.2021 कुल रूपये 5,61,531/- पंजाब नेशनल बैंक, नाका हिण्डोला, लखनऊ का निष्पादनकर्ता शंकर मण्डल के नाम का निष्पादनकर्ता के विद्धान अधिवक्ता श्री एस.के. शुक्ला का प्राप्त कराया।
उपरोक्त निष्पादन वाद अंतिम रूप से निस्तारित किया जाता है।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार) (विकास सक्सेना)
अध्यक्ष सदस्य
संदीप, आशु0 कोर्ट नं0-1