राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-1467/2019
(मौखिक)
(जिला उपभोक्ता आयोग, मुजफ्फरनगर द्वारा परिवाद संख्या 55/2019 में पारित आदेश दिनांक 22.05.2019 के विरूद्ध)
अनिल पँवार पुत्र श्री ईश्वर सिंह निवासी- म0नं0 1009, रामपुरी, हाल निवासी मौहल्ला जनकपुरी, 30 फुटा रोड शहर, परगना, तहसील व जिला मुजफ्फरनगर, मो0नं0 8868959121 ..................अपीलार्थी/परिवादी
बनाम
लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन आफ इण्डिया द्वारा ब्रांच मैनेजर, अंसारी रोड सिटी, परगना, तहसील व जिला मुजफ्फरनगर
...................प्रत्यर्थी/विपक्षी
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
2. माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : श्री आलोक रंजन,
विद्वान अधिवक्ता।
दिनांक: 28.09.2022
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
प्रस्तुत अपील विगत लगभग 04 वर्षों से लम्बित है, जो कार्यालय आख्या अनुसार 178 दिन विलम्ब से प्रस्तुत की गयी है। विलम्ब क्षमा प्रार्थना पत्र का उत्तर प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री आलोक रंजन द्वारा प्रस्तुत किया गया है, परन्तु प्रस्तुत अपील की सुनवाई हेतु पूर्व में अथवा आज पुन: अपीलार्थी के अधिवक्ता अनुपस्थित हैं, जबकि प्रत्यर्थी की ओर से श्री आलोक रंजन, विद्वान अधिवक्ता उपस्थित हैं।
तद्नुसार प्रस्तुत अपील अदम पैरवी में निरस्त की जाती है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार) (सुशील कुमार)
अध्यक्ष सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1