Circuit Bench Jodhpur

StateCommission

A/139/2012

PRAKASH PORWAL - Complainant(s)

Versus

L M J SERVICES LTD - Opp.Party(s)

RAJIV KUMAR SHARMA

08 Sep 2015

ORDER

Rajasthan State Consumer Disputes Redressal Commission
Cercuit Bench Jodhpur
 
First Appeal No. A/139/2012
(Arisen out of Order Dated in Case No. of District )
 
1. PRAKASH PORWAL
JODHPUR
...........Appellant(s)
Versus
1. L M J SERVICES LTD
JODHPUR
...........Respondent(s)
 
BEFORE: 
 HON'BLE MR. Anil Kumar Mishra PRESIDING MEMBER
 HON'BLE MR. KAILASH SOYAL MEMBER
 
For the Appellant:
For the Respondent:
ORDER

हमने अपीलार्थी की बहस सुनी तथा पत्रावली पर उपलब्‍ध साम्रगी का अवलोकन किया।

विद्वान जिला मंच ने विस्‍तृत विवरण देते हुए समुचित आदेश पारित किया है जिसमें हम हस्‍तक्षेप करने का कोई कारण नहीं पाते हैं। परिवादी अपनी कार को विपक्षी संख्‍या 2 से सही करवाने से पूर्व कई वर्षों से उपयोग में ले रहा था, परिवादी ने दिनांक 27-9-2008 को विपक्षी संख्‍या 2 से कार की सर्विस व मरम्‍मत करवायी। उसके बाद डेढ वर्ष तक कार ठीक चली, एवं परिवादी द्वारा उसका उपयोग किया गया। उसके बाद दोबारा दिनांक 01-03-2010 को कार खराब हुई है। विपक्षी संख्‍या 2 केवल सर्विस सेंटर है जो कार की मरम्‍मत करता है । मरम्‍मत करने वाले सर्विस सेंटर द्वारा मरम्‍मत के बारे मे किसी प्रकार की कोई गांरटी नहीं दी जाती है। परिवादी ने विपक्षीगण द्वारा मौखिक गारण्‍टी देना बताया है लेकिन कोई दस्‍तावेजी साक्ष्‍य प्रस्‍तुत नहीं की है। विपक्षी संख्‍या 2 को जब जब भी परिवादी द्वारा अपनी कार ठीक करने के लिए दी गयी उसके द्वारा कार को पूर्ण रूप से ठीक करके परिवादी का सम्‍भलाया गया है। अत: अपीलार्थी की अपील सारहीन होने से खारिज किये जाने योग्‍य है जो एतदद्वारा खारिज की जाती है।

 
 
[HON'BLE MR. Anil Kumar Mishra]
PRESIDING MEMBER
 
[HON'BLE MR. KAILASH SOYAL]
MEMBER

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.