राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0 प्र0 लखनऊ
अपील संख्या- 1075 /2011
मौखिक
सिंडिकेट बैंक ...........अपीलार्थी
बनाम
कु0ज्योति पुत्री श्री शिववीर सिंह एवं अन्य ........ ..प्रत्यर्थी
समक्ष:-
1. मा0 श्री चन्द्र भाल श्रीवास्तव, पीठा0 सदस्य।
2. मा0 श्री, जुगुल किशोर, सदस्य।
अधिवक्ता अपीलार्थी: श्री एम0 एल0 वर्मा
अधिवक्ता प्रत्यर्थी: कोई नहीं ।
दिनांक: 04.02.2013
मा0 श्री चन्द्र भाल श्रीवास्तव, पीठा0 सदस्य द्वारा उदघोषित।
निर्णय
अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता श्री एम. एल. वर्मा उपस्थित है। अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता ने अपील मेमो पर '' नाट प्रेस '' की प्रविष्टि की है। यह अपील तदनुसार बल न दिए जाने के कारण निरस्त होने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील बल न दिए जाने के कारण निरस्त की जाती है ।
उभय पक्ष अपना- अपना अपीलीय व्ययभार स्वयं वहन करेंगे।
इस निर्णय की सत्य प्रतिलिपि पक्षकारों को नियमानुसार उपलब्ध करा दी जाय।
(चन्द्र भाल श्रीवास्तव)
पीठा0 सदस्य
(जुगुल किशोर)
सदस्य
सुबोल
कोर्ट-2