YOGITA D/O DIMAKCHAND filed a consumer case on 27 Feb 2013 against JITENDRA KUMAR in the Seoni Consumer Court. The case no is CC/14/2013 and the judgment uploaded on 20 Oct 2015.
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम, सिवनी (म0प्र0)
प्रकरण क्रमांक-14-2013 प्रस्तुति दिनांक-22.01.2013
समक्ष :-
अध्यक्ष - रवि कुमार नायक,
सदस्य - श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत,
गोगिता आ0 दीमाकचंद कोड़े उम्र लगभग-21 वर्श,
निवासी बाजार चौक कुरर्इ थाना व तहसील कुरइर्,
जिला-सिवनी (म0प्र0)।......................................आवेदकपरिवादी।
:-विरूद्ध-:
जितेन्द्र कुमार चौकसे डायरेक्टर माखनलाल,
चतुर्वेदी सेक्ट कम्प्यूटर कालेज सिवनी थाना व तहसील,
सिवनी जिला सिवनी,(म0प्र0) ......................अनावेदकगणविपक्षीगण।
आदेष पत्रिका दिनांक- 27.02.2013 को पारित
परिवादी पक्ष से श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर अधिवक्ता।
प््राारमिभक तर्क सुने।
परिवाद के अनुसार परिवादिया ने माखनलाल चतुर्वेदी विष्वविधालय द्वारा संचालित बी0सी0ए0 परीक्षा के 6 वे सेमेस्टर की परीक्षा, अनावेदक के महाविधालय में अध्ययन करते हुये दिया था, जिसकी अंकसूची विष्वविधालय द्वारा जारी नहीं की गर्इ क्यो कि इंटरनल परीक्षा के अंक, महाविधालय द्वारा समय पर विष्वविधालय को नहीं भेजे गये।
परीक्षा फीस विष्वविधालय द्वारा नियत की जाती व प्राप्त की जाती है, वैसे भी परीक्षा फीस किसी सेवा का मूल्य नही और परीक्षा फीस अदा कर, विष्वविधालय की किसी परीक्षा में सम्मलित होना, किसी भी तरह कोर्इ मूल्य अदा कर सेवा प्राप्त करना नहीं है।
मामले में विष्वविधालय को पक्षकार भी नही बनाया गया है। और जहा तक परीक्षा परिणाम व अंक सूची विष्वविधालय से प्राप्त होने सम्बधी किसी भी विवाद को अधिनियम के तहत उपभोक्ता विवाद नहीं कहा जा सकता है, उक्त हेतु परिवादी अनावेदक का किसी भी तरह उपभोक्ता नहीं है।
इस लिए पेष परिवाद उपभोक्ता फोरम में संधारणीय न होने से, प्रथम सुनवार्इ में ही निरस्त किया जाता है।
आदेष की नि:षुल्क प्रति परिवादी पक्ष को दी जावे।
परिणाम पंजी में दर्ज कर, पत्रावली दाखिल दफतर हो।
(श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत) (रवि कुमार नायक)
सदस्य अध्यक्ष
जिला उपभोक्ता विवाद जिला उपभोक्ता विवाद
प्रतितोषण फोरम,सिवनी प्रतितोषण फोरम,सिवनी
(म0प्र0) (म0प्र0)
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.