(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-892/2009
कार्पेट इक्सपोर्ट प्रमोसन काउन्सिल/ज्वाइन्ट फेयर कमेटी
बनाम
मेसर्स जायसवाल ब्रदर्स, जायसवाल भवन मेन रोड
मा0 श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
आदेश
दिनांक 19-09-2024
पुकार की गयी।
अपीलार्थी के विद्धान अधिवक्ता की मृत्यु पर कार्यालय द्वारा सूचना प्रेषित की गयी थी, सूचना की प्रति पत्रावली पर मौजूद है, परंतु इसके बावजूद भी आज अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। प्रत्यर्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री राजेश चड्ढा उपस्थित है। यह अपील वर्ष 2009 से सुनवाई हेतु लम्बित है।
अत: प्रस्तुत अपील अदम पैरवी में खारिज की जाती है।
पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाए।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि मय अर्जित ब्याज सहित संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार)
सदस्य सदस्य
संदीप सिंह, आशु0 कोर्ट नं0-2