Rajasthan

Jaipur-IV

CC/124/2012

Mohan Lal - Complainant(s)

Versus

J.V.V.N.L. Jaipur - Opp.Party(s)

Krishan Kant

23 Mar 2015

ORDER


जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच, जयपुर-चतुथर्, जयपुर

प्रकरण संख्या 124/2012 (पुराना प्रकरण संख्या 309/10)
मोहनलाल खाती बनाम जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व अन्य

दिनंाकः- 23.03.2015

 वकील फरीकेन उपस्थित ।

 प्रस्तुत प्रकरण में प्रार्थी-परिवादी ने विपक्षीगण के विरूद्ध मंच के निर्णय दिनंाकित 12.05.2010 की पालना नहीं करके अवमानना करने के उददेश्य से विपक्षीगण को दण्डित करने का अनुतोष चाहा हैं । इस आवेदन का जवाब विपक्षीगण ने देते हुए कथन किया है कि प्रार्थी-परिवादी ने 4,000/-रूपये जमा करवा दिये थे और इसके बाद मंच के निर्णय दिनांक 12.05.2010 की पालना में दिनांक 01.11.2010 को प्रार्थी-परिवादी का विद्युत मीटर बदल दिया गया था । यह तथ्य प्रार्थी-परिवादी द्वारा प्रस्तुत बिल दिनंाकित 21.06.2010,         20.08.2010 एवं 18.10.2010 के अवलोकन से प्रमाणित होता हैं । क्योंकि डमजमत छवण् 935900ए जो मीटर आॅर्डर नम्बर दिनंाकित 01.11.2010 के माध्यम से स्थापित किया गया है, उससे संबंधित उपरोक्त कोई भी बिल नहीं हैं । यह तथ्य इस बात को प्रदर्शित करता हैं कि परिवादी का विद्युत मीटर मंच के निर्णय दिनंाकित 12.05.2010 की पालना में बदल दिया गया हैं । इसलिए विपक्षीगण द्वारा मंच के निर्णय दिनंाकित 12.05.2010 की अवहेलना की गई हो, यह तथ्य प्रमाणित नहीं होता हैं । इसलिए प्रार्थी-परिवादी विपक्षीगण के विरूद्ध कोई अनुतोष प्राप्त करने का अधिकारी नहीं हैं ।
जहां तक प्रार्थी-परिवादी प्रस्तुत किये गये विद्युत बिल दिनांकित 21.06.2010,      20.08.2010 एवं 18.10.2010 का संबंध हैं इन बिलों में प्रार्थी-परिवादी से विपक्षीगण ने औसत विद्युत उपभोग की राशि वसूल की हैं । वह भी अनुचित  नहीं हैं क्योंकि प्रार्थी-परिवादी का पुराना विद्युत मीटर ही तब तक प्रार्थी-परिवादी के परिसर में लगा हुआ था । इसलिए औसत विद्युत उपभोग के आधार पर प्रार्थी-परिवादी से उक्त बिलों के माध्यम से विपक्षीगण द्वारा जो राशि वसूल की गई हैं वह अनुचित नहीं कही जा सकती     हैं ।
अतः उपरोक्त समस्त विवेचन के आधार पर प्रार्थी-परिवादी द्वारा प्रस्तुत अवमानना प्रार्थना पत्र स्वीकार किये जाने योग्य नहीं पाया जाता हैं और अस्वीकार किया जाता हैं ।
मिसल फैसल शुमार होकर दाखिल दफ्तर हो ।

 

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.