समक्ष न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम महोबा
परिवाद सं0-152/2015 उपस्थित- श्री जनार्दन कुमार गोयल, अध्यक्ष,
डा0 सिद्धेश्वर अवस्थी, सदस्य,
श्रीमती नीला मिश्रा, सदस्य,
मे0हरीओम ग्रामोधोग संस्थान द्वारा रामकिशोर सिंह पुत्र श्री बलराम सिंह निवासी-मुहाल-गांधीनगर,महोबा तहसील व जिला महोबा ...परिवादी
बनाम
1.इण्डस इण्ड बैंक द्वारा शाखा प्रबंधक,इण्डस इण्ड बैाक,शाखा कार्यालय कमिश्नर आवास के सामने बांदा तहसील व जिला-बांदा उ0प्र0 ।
2.इण्डस इण्ड बैंक द्वारा शाखा प्रबंधक,इण्डस इण्ड बैाक,शाखा कार्यालय शुक्ला मार्केट,महोबा परगना व तहसील व जिला-महोबा ....विपक्षीगण
निर्णय
श्री जनार्दन कुमार गोयल,अध्यक्ष,द्वारा उदधोषित
8ग प्रार्थना पत्र परिवादी ने इस आशय का दिया है कि दि0 18.06.2016 प्रतिवाद पत्र हेतु नियत है लेकिन परिवादी ने परिवाद वापस लेने पर एन0ओ0सी0 निर्गत करने का आश्वासन दिया है इसलिये परिवादी परिवाद को वापस लेना चाहता है । परिवादी की ओर से आज ही सुनवाई किये जाने की प्रार्थना की गई ।
परिवादी मय अधिवक्ता उपस्थित है । परिवादी ने आदेश पत्रिका में भी इस बात का पृष्ठांकन किया कि वह परिवाद वापस लेना चाहता है अर्थात परिवादी परिवाद चलाने का इच्छुक नहीं है ।
आदेश
परिवादी द्वारा परिवाद पर आग्रह न किये जाने के कारण परिवाद निरस्त किया जाता है। पक्षकार अपना अपना परिवाद व्यय स्वयं वहन करें ।
(डा0सिद्धेश्वर अवस्थी) (श्रीमती नीला मिश्रा) (जनार्दन कुमार गोयल)
सदस्य, सदस्या, अध्यक्ष,
जिला फोरम,महोबा। जिला फोरम,महोबा। जिला फोरम,महोबा।
03.05.2016 03.05.2016 03.05.2016
यह निर्णय हमारे द्वारा आज खुले न्यायालय में हस्ताक्षरित,दिनांकित एवं उद़घोषित किया गया।
(डा0सिद्धेश्वर अवस्थी) (श्रीमती नीला मिश्रा) (जनार्दन कुमार गोयल)
सदस्य, सदस्या, अध्यक्ष,
जिला फोरम,महोबा। जिला फोरम,महोबा। जिला फोरम,महोबा।
03.05.2016 03.05.2016 03.05.2016