जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, प्रथम, लखनऊ।
राष्ट्रीय लोक अदालत
परिवाद संख्या:-116/2023
उपस्थित:-श्री नीलकंठ सहाय, अध्यक्ष।
श्रीमती सोनियॉ सिंह, सदस्य।
बुद्ध सागर मिश्रा ............परिवादी।
बनाम
आई.सी.आई.सी.आई.लोम्बार्ड ज.इ.क.लि. ...........विपक्षी।
दिनॉंक:-09.12.2023
पत्रावली आज राष्ट्रीय लोक अदालत में पेश हुई। उभयपक्ष के विद्वान अधिवक्ता उपस्थित आये। उभयपक्ष द्वारा संधि पत्र दाखिल किया गया। पक्षकारों की ओर से यह कहा गया कि प्रकरण को सुलहनामा के आधार पर निस्तारित किया जाए। प्रविवेदन पत्र में यह कहा गया कि विपक्षी के साथ समझौता हो चुका है और मुबलिग- 50,000.00 (पचास हजार रूपया मात्र) विपक्षी ने ऑन लाइन भुगतान कर दिया है, जिसे परिवादी ने स्वीकार कर लिया है और पूर्ण संतुष्टि के आधार पर प्रकरण का निस्तारण किया जाए।
विपक्षी ने मुबलिग- 50,000.00 (पचास हजार रूपया मात्र) परिवादी को ऑन लाइन पेमेन्ट संख्या-सीएमएस 3730242528 के जरिये दिनॉंक 22.11.2023 को कर दिया है। प्रतिवेदन पत्र कागज संख्या 48 उभयपक्ष द्वारा दिया गया, जिसे सत्यापित किया जाए। पक्षकारों द्वारा समझौता कर लिया गया है, जिसका भुगतान परिवादी ने प्राप्त कर लिया है। अत: समझौते के आधार पर परिवाद पत्र निस्तारित किया जाता है। सुलहनामा निर्णय का अंश होगा।
(सोनिया सिंह) (नीलकंठ सहाय)
सदस्य अध्यक्ष