राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-644/2008
मे0 लाइम केमिकल्स लि0। .........अपीलार्थी@विपक्षी
बनाम्
श्री हिमान्शु दौनेरिया पुत्र डा0 जवाहर लाल दौनेरिया पार्टनर मैसर्स
श्री राम पी0पी0सी0 एक्स टयूजनस 10/4-ए कटरा वजीर खां थाना
एत्मादौला, जिला आगरा। ........प्रत्यर्थी/परिवादी
समक्ष:-
1. मा0 श्री आलोक कुमार बोस, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री राजेश कुमार पाण्डेय, विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
दिनांक 30.04.2015
मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
पूरक सूची के माध्यम से आज प्रस्तुत अपील संख्या 644/08 निस्तारण हेतु प्राप्त हुई। अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता श्री राजेश कुमार पाण्डेय उपस्थित। उनके द्वारा सुलहनामा दिनांकित 18.11.14/21.03.15 प्रस्तुत किया गया है, जिसे अपीलार्थी तथा प्रत्यर्थी द्वारा तस्दीक किया गया है। अपीलार्थी का कहना है कि पक्षकरान के बीच न्यायालय के बाहर सुलह समझौता होने के कारण अब पक्षकरान के बीच वाद-विवाद नहीं रह गया है। वर्णित परिस्थिति में सुलहनामा के आधार पर उन्हें अपील वापस लेने की अनुमति दी जाए। इस संबंध में उनके द्वारा आज दि. 30.04.15 को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। चूंकि पक्षकरान के बीच सुलह समझौता के आधार पर अपीलार्थी अपनी अपील वापस लेना चाहता है, अत: अपीलार्थी को अपनी अपील वापस लेने की अनुमति दी जाती है। तदनुसार अपील निस्तारित की गई।
उभय पक्ष अपना व्यय स्वयं वहन करेंगे।
इस निर्णय की प्रमाणित प्रतिलिपि पक्षकारों को नियमानुसार उपलब्ध करा दी जाए।
(आलोक कुमार बोस) (राज कमल गुप्ता)
पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, आशुलिपिक
कोर्ट-5