राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-3098/1998
(जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, द्वितीय लखनऊ द्वारा परिवाद संख्या-136/1997 में पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक 10-11-1998 के विरूद्ध)
Sahara India Housing Ltd. Sahara Bhawan, 1, Kapoorthala Complex, Lucknow-226020.
अपीलार्थी/विपक्षी
बनाम
Gyaneshwar Srivastaya aged about 49 Yrs. S/o Late Sri Tulsi Ram Srivastava, House N0. 509/9, Purana Hydrabad, Lucknow.
प्रत्यर्थी/परिवादी
1- अपीलार्थी की ओर से उपस्थित - श्री आर0 के0 गुप्ता।
2- प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित - श्री टी0एच0 नकवी।
समक्ष :-
1- मा0 श्री चन्द्र भाल श्रीवास्तव, पीठासीन सदस्य।
2- मा0 श्रीमती बाल कुमारी, सदस्य।
दिनांक : 05-02-2015
मा0 श्री चन्द्र भाल श्रीवास्तव, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित निर्णय :
पत्रावली आज प्रस्तुत हुई। अपीलार्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री आर0 के0 गुप्ता एवं प्रत्यर्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री टी0एच0 नकवी उपस्थित।
प्रत्यर्थी के विद्धान अधिवक्ता ने यह स्वीकार किया कि विद्धान जिला फोरम, द्वितीय, लखनऊ द्वारा परिवाद संख्या-136/1997 में पारित प्रश्नगत निर्णय एवं आदेश दिनांक 10-11-1998 के अनुपालन में समस्त धनराशि का भुगतान कर दिया गया है और जो प्रत्यर्थी को प्राप्त भी हो गया है।
हमने स्वयं अभिलेख का अनुशीलन किया। प्रत्यर्थी के विद्धान अधिवक्ता ने स्वीकृति के उपरान्त इस प्रकरण में निस्तारित करने को कुछ शेष रह नहीं जाता है और इस प्रकार अपीलार्थी की अपील स्वत: निरर्थक हो जाती है। परिणामत: यह अपील तद्नुसार निस्तारित किये जाने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील तद्नुसार निस्तारित की जाती है।
उभयपक्ष अपना-अपना अपीलीय व्ययभार स्वयं वहन करेंगे।
( चन्द्र भाल श्रीवास्तव ) ( बाल कुमारी )
पीठासीन सदस्य सदस्य
कोर्ट नं0-2 प्रदीप मिश्रा