राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
परिवाद संख्या-34/2014
(मौखिक)
Manoj Kumar Tulasyan, S/o Sri Nathmal Tulasyan
R/o 402 – A, Hemant Apartment,
Dewan Bazar, Gorakhpur, U.P. .................... परिवादी
बनाम
Gorakhpur Industrial Development Authority (GIDA),
Civil Lines, Gorakhpur, U.P.
Through its Chief Executive Officer ................ विपक्षी
समक्ष:-
1. माननीय श्री आलोक कुमार बोस, पीठासीन सदस्य।
2. माननीय श्री संजय कुमार, सदस्य।
परिवादी की ओर से उपस्थित : श्री विकास अग्रवाल,
विद्वान अधिवक्ता।
विपक्षी की ओर से उपस्थित : श्री बी0के0 उपाध्याय,
विद्वान अधिवक्ता।
दिनांक: 12.01.2016
माननीय श्री आलोक कुमार बोस, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित निर्णय
परिवादी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री विकास अग्रवाल तथा विपक्षी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री बी0के0 उपाध्याय उपस्थित हैं। परिवादी ने प्रस्तुत परिवाद पर बल न देते हुए इस सम्बन्ध में आवश्यक तस्किरा आदेश पत्र पर कर दिया है। चूँकि परिवादी द्वारा परिवाद पर बल नहीं दिया गया, अत: प्रस्तुत परिवाद को बल नहीं दिए जाने के कारण निरस्त किया जाता है। पत्रावली दाखिल अभिलेखागार हो।
(आलोक कुमार बोस) (संजय कुमार)
पीठासीन सदस्य सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं०-3