राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-776/2014
(जिला उपभोक्ता फोरम, गोरखपुर द्वारा परिवाद संख्या-130/2005 में पारित प्रश्नगत निर्णय एवं आदेश दिनांक 06.03.2014 के विरूद्ध)
अमरेन्द्र कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व0 महातम त्रिपाठी, निवासी बी-9, पत्रकारपुरम, गोरखपुर।
..................................अपीलार्थी/परिवादी सं0-1
बनाम्~
1. गोरखपुर डेवलेपमेंट अर्थारिटी, गोरखपुर द्वारा वाइस चेयरमैन/कमिश्नर गोरखपुर कमिश्नरी, गोरखपुर।
2. गोरखपुर डेवलेपमेंट अर्थारिटी, द्वारा सेक्रेटरी गोरखपुर डेवलेपमेंट अर्थारिटी, गोरखपुर।
3. असिस्टेण्ट प्रोपर्टी आफिसर, गोरखपुर डेवलेपमेंट अर्थारिटी, गोरखपुर।
4. श्रीमती ममता अग्रवाल पत्नी ध्रुव चन्द्र अग्रवाल, निवासी-बी-1, पत्रकारपुरम, गोरखपुर।
5. निखिल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 राकेश श्रीवास्तव, निवासी ए-19, पत्रकारपुरम, गोरखपुर।
..............प्रत्यर्थीगण/विपक्षीगण/परिवादी संख्या-2,3
समक्ष:-
1. माननीय श्री चन्द्र भाल श्रीवास्तव, पीठासीन सदस्य।
2. माननीय श्री जितेन्द्र नाथ सिन्हा, सदस्य।
3. माननीय श्री जुगुल किशोर, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थीगण की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक 18.05.2015
माननीय श्री जुगुल किशोर, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
आज यह पत्रावली अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव के इस आशय के प्रार्थना पत्र पर प्रस्तुत हुई कि वह इस अपील को वापस लेना चाहते हैं, जिसका पृष्ष्ठांकन उनके द्वारा आदेश पत्र पर भी किया गया।
अत: यह अपील अपीलार्थी द्वारा वापस लिये जाने के कारण तदनुसार निरस्त किये जाने योग्य है।
आदेश
अपील उपरोक्त निरस्त की जाती है।
(चन्द्र भाल श्रीवास्तव) (जितेन्द्र नाथ सिन्हा) (जुगुल किशोर)
पीठासीन सदस्य सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0
कोर्ट-1