(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
अपील संख्या-2419/2007
ओरियण्टल इंश्योरेंस कंपनी लि0 व अन्य बनाम गिरीश कुमार पुत्र श्री राम चन्द्र
समक्ष:-
1. माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य।
2. माननीय श्रीमती सुधा उपाध्याय, सदस्य।
दिनांक : 30.08.2024
माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
1. परिवाद संख्या-418/2003, गिरीश कुमार बनाम दि ओरियण्टल इंश्योरेंस कं0लि0 तथा एक अन्य में विद्वान जिला आयोग, प्रथम आगरा द्वारा पारित निर्णय/आदेश दिनांक 31.8.2007 के विरूद्ध प्रस्तुत की गई अपील पर अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता श्री ए.के. राय तथा प्रत्यर्थी के विद्वान अधिवक्ता श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं श्री अरूण टण्डन को सुना गया तथा प्रश्नगत निर्णय/पत्रावली का अवलोकन किया गया।
2. जिला फोरम ने परिवाद स्वीकार करते हुए बीमा धनराशि अंकन 70,000/-रू0 6 प्रतिशत ब्याज के साथ दिलाए जाने का आदेश पारित किया है।
3. अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता का तर्क है कि वाहन संख्या-डी.एल.2सी. डी. 7809 के मालिक राजीव कलूचा, निवासी 263 जगनपुर, नई दिल्ली से परिवादी द्वारा सेल लेटर फार्म नं0-29 एवं 30 पर हस्ताक्षर करते हुए क्रय किया है। यह वाहन दिनांक 15.2.2002 से दिनांक 14.2.2003 तक की अवधि के लिए बीमा कंपनी से बीमित था, जिसका मूल्य अंकन 70,000/-रू0 था। परिवादी ने इस वाहन को अपने नाम करवाने के लिए अपने अधिवक्ता को समस्त कागजात दे दिए थे, इसके बाद जब परिवादी दिनांक 9.4.2002 को मथुरा गया तब अज्ञात चोरों द्वारा कार चुरा ली गई, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।
4. इस प्रकार स्वंय परिवाद पत्र में वर्णित तथ्यों के अवलोकन से ज्ञात होता है कि यह वाहन कभी भी परिवादी के नाम अंतरित नहीं हुआ। अत: परिवादी के नाम वाहन अंतरित न होने के कारण बीमा पालिसी में देय क्लेम परिवादी को देय नहीं है। तदनुसार विद्वान जिला आयोग द्वारा पारित निर्णय/आदेश अपास्त होने और प्रस्तुत अपील स्वीकार होने योग्य है।
आदेश
5. अपील स्वीकार की जाती है। विद्वान जिला आयोग द्वारा पारित निर्णय/आदेश दिनांक 31.08.2007 अपास्त किया जाता है तथा परिवाद खारिज किया जाता है।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गई हो तो उक्त जमा धनराशि अर्जित ब्याज सहित अपीलार्थी को यथाशीघ्र विधि के अनुसार वापस की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(सुधा उपाध्याय) (सुशील कुमार(
सदस्य सदस्य
लक्ष्मन, आशु0, कोर्ट-2