(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
निष्पादनवाद सं0- 16/2013
1. श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री श्याम बिहारी श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला मराठीपुरा, गौदहा, जिला हमीरपुर, यू0पी0।
2. कु0 प्रगति भानु पुत्री श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला मराठीपुरा, गौदहा, जिला हमीरपुर, यू0पी0।
3. कु0 स्मृति भानु पुत्री श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला मराठीपुरा, गौदहा, जिला हमीरपुर, यू0पी0।
.........डिक्रीदारगण
बनाम
1. जी0जी0 मेडिकल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर 106/2, संजय प्लेस, आगरा द्वारा डायरेक्टर डॉ0 डी0सी0 गोयल।
2. डॉ0 डी0सी0 गोयल डायरेक्टर जी0जी0 मेडिकल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर 106/2 संजय प्लेस, आगरा।
.......निर्णीत ऋणीगण
समक्ष:-
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य।
डिक्रीदारगण की ओर से : श्री संजय कुमार वर्मा,
विद्वान अधिवक्ता।
निर्णीत ऋणीगण की ओर से : श्री सुरेन्द्र पाल सिंह एवं
श्री विजय कुमार सिंह,
विद्वान अधिवक्ता।
दिनांक:- 08.04.2022
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उद्घोषित
निर्णय/आदेश
प्रस्तुत निष्पादनवाद में डिक्रीदारगण की ओर से उपस्थित विद्वान अधिवक्ता श्री संजय कुमार वर्मा तथा निर्णीत ऋणीगण की ओर से उपस्थित विद्वान अधिवक्तागण श्री सुरेन्द्र पाल सिंह एवं श्री विजय कुमार सिंह को सुना गया। आदेश दि0 26.11.2021 को इस न्यायालय द्वारा निम्नवत आदेश पारित किया गया था:-
''पुकार करवाई गई। निष्पादनकर्ता के विद्वान अधिवक्ता श्री संजय कुमार वर्मा उपस्थित हैं। निर्णीत ऋणीगण की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। निष्पादनकर्ता के अनुसार उसको १,१६,५१३/- रू० को छोड़कर बकाया राशि का भुगतान हो चुका है। कार्यालय को निर्देशित किया जाता है कि निर्णीत ऋणीगण को आगामी नियत तिथि की सूचना पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजी जाए।
पत्रावली सुनवाई हेतु दिनांक 0८-०४-२०२२ को सूचीबद्ध हो। ''
पक्षकारों के विद्वान अधिवक्तागण को सुनने के उपरांत यह तथ्य निर्विवादित रूप से पाया गया कि इस न्यायालय के आदेश तथा मा0 राष्ट्रीय आयोग के आदेश के अनुपालन में निर्णीत ऋणीगण द्वारा डिक्रीदारगण को कुल धनराशि 19,29,100/-रू0 प्राप्त करायी जा चुकी है। साथ ही निर्णीत ऋणीगण के विद्वान अधिवक्तागण ने मा0 राष्ट्रीय आयोग के आदेश के अनुपालन में रू0 25,000/- व ब्याज जोड़कर कुल धनराशि 50,000/-रू0 प्राप्त कराने हेतु सहर्ष सहमति दी एवं उपरोक्त आदेश दि0 26.11.2021 में वर्णित बकाया धनराशि के विरुद्ध निर्णीत ऋणीगण द्वारा सहमति से कुल धनराशि 1,00,000/-रू0 देने की सहमति प्रदान की गई। तदनुसार निर्णीत ऋणीगण के विद्वान अधिवक्तागण श्री सुरेन्द्र पाल सिंह एवं श्री विजय कुमार सिंह द्वारा डिक्रीदारगण के विद्वान अधिवक्ता को कुल धनराशि 1,50,000/-रू0 का चेक सं0- 029386 डिक्रीदार श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव के पक्ष में केनरा बैंक शाखा एसएमई बीआर आगरा, दिनांकित 08.04.2022 का प्राप्त कराया गया।
उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए उभयपक्ष के विद्वान अधिवक्तागण की सहमति से प्रस्तुत निष्पादनवाद निस्तारित किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार) (विकास सक्सेना)
अध्यक्ष सदस्य
शेर सिंह, आशु0,
कोर्ट नं0- 1