Jharkhand

Gumla

CC/24/2017

MANSUR KHAN - Complainant(s)

Versus

EXECUTIVE ENGINEER, ELECT. SUB-DIVISION - Opp.Party(s)

S.SWARUP

26 Mar 2022

ORDER

DISTRICT CONSUMER DISPUTE REDRESSAL FORUM,GUMLA
BESIDE CIVIL S.D.O OFFICE
DISTRICT COLLECTORIATE CAMPUS,GUMLA
835207
 
Complaint Case No. CC/24/2017
( Date of Filing : 25 Oct 2017 )
 
1. MANSUR KHAN
S/O LATE YAKUB KHAND ADD TIMER ROAD SISAI P.SISAI
GUMLA
JHARKHAND
...........Complainant(s)
Versus
1. EXECUTIVE ENGINEER, ELECT. SUB-DIVISION
GUMLA
GUMLA
JHARKHAND
............Opp.Party(s)
 
BEFORE: 
 HON'BLE MR. JUSTICE Om prakash pandey PRESIDENT
 HON'BLE MRS. Sarla Ganjhu MEMBER
 HON'BLE MR. Syed Ali Hasan Fatmi MEMBER
 
PRESENT:S.SWARUP, Advocate for the Complainant 1
 
Dated : 26 Mar 2022
Final Order / Judgement
अभिलेख प्रस्तुत किया गया आवेदक अनुपस्थित है विपक्षी की ओर से उनके विद्वान अधिवक्ता के द्वारा वकालतन हाजरी दी गई है। 
आवेदक मसुंर खान की ओर से उनके विद्वान अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थ्ति होकर यह प्रार्थना करते है कि आवेदक की मृत्यु हो गई है। उनके ओर से उनका लड़का फैजुर्रहमान न्यायालय में उपस्थित होकर इस आषय का उनके द्वारा पूर्व में आवेदक मसुंर खान जो उनके पिता थे वाद समाप्त करने हेतु एक आवेदन दाखिल किये थे जिस पर सुनवाई नही हो सकी मसुंर खान (आवेदक) की मुत्यु दिनंाक 07.05.2021 को हो गई। उनके पुत्र की ओर से मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल किया गया है और आवेदन दाखिल कर इस वाद को समाप्त करने की प्रार्थना की गई है फैजुलरहमान जो आवेदक के पुत्र है उनके द्वारा शपथ-पत्र तथा आधार की फोटो कॉपी दाखिल की गई है। विपक्षी की ओर से उनके विद्वान अधिवक्ता भी उपस्थित है और उनकी ओर से कोई आपत्ती नही किया गया है। विपक्षी के विद्वान अधिवक्ता फैजुलरहमान की ओर से दाखिल आवेदन पर अपना छव व्इरमबजपवद  का प्रिष्टांकन किये है।
उभय पक्षों को सुना तथा फैजुलरहमान जो आवेदक मसंुर खान के पुत्र है जैसे की उनके द्वारा दाखिल  शपथ-पत्र में बताया गया है अपने आवेदक पिता की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर इस मुकदमें को और आगे बढ़ाना नही चाहते है साथ-ही-साथ सम्ंबधित विषय-वस्तु पर भविष्य में कोई मुकदमा भी दाखिल नही करना चाहते है इस आषय का उनके द्वारा लिखित आवेदन भी दिया गया है। अतएव उभय पक्षों को सुनने के पश्चात् तथा न्यायहित को ध्यान में रखते हुए फैजुलरहमान की ओर से दाखिल आवेदन को स्वीकृत किया जाता है।
उपरोक्त तथ्यों और परिस्थितियों के आलोक में और आवेदक जिसकी मृत्यु हो गई है उनके पुत्र फैजुल रहमान की ओर से मुकदमा वापस लेने के आवेदन के आधार पर उपरोक्त वाद को निष्पादित करते हुए वाद की कारवाई को समाप्त किया जाता है।
कार्यालय लिपिक निष्पादित अभिलेख को अभिलेखागार में जमा करें।
 
 
[HON'BLE MR. JUSTICE Om prakash pandey]
PRESIDENT
 
 
[HON'BLE MRS. Sarla Ganjhu]
MEMBER
 
 
[HON'BLE MR. Syed Ali Hasan Fatmi]
MEMBER
 

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.