राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
(मौखिक)
निष्पादन वाद संख्या 38/2024
बिरेन्द्र कुमार बांका,
पुत्र स्व. एल.पी. बांका.... .....डिक्री धारक
बनाम
एम्मार एम.जी.एफ. लैण्ड लिमिटेड
व अन्य ..... .....निर्णीत ऋणी
समक्ष:-
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
दिनांक: 28.10.2024
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
पुकार करायी गयी।
डिक्री धारक की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री मुजीब एफेण्डी एवं निर्णीत ऋणी/कम्पनी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री प्रशान्त कुमार उपस्थित हैं।
उभयपक्ष के विद्वान अधिवक्तागण को सुना गया।
उभयपक्ष के अधिवक्तागण द्वारा पक्षकारों के मध्य हुए संयुक्त समझौते की छायाप्रति प्रस्तुत की गयी है, जो पत्रावली पर सुरक्षित रखी जावे।
चूंकि पक्षकारों के मध्य समझौता सुनिश्चित हो चुका है, अतएव प्रश्नगत् निष्पादन वाद उपरोक्त समझौते को दृष्टिगत रखते हुए निरस्त किया जाता है।
आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
आशीष आशु0, कोर्ट-1