राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
(मौखिक)
निष्पादन वाद संख्या 48/2024
श्रीमती सना रईस,
पत्नी श्री रियाज अहमद..... .....डिक्री होल्डर
बनाम
एम्मार एम जी एफ लैंड लि0 व अन्य ..... .....विपक्षीगण
समक्ष:-
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
दिनांक: 23.08.2024
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
पुकार करायी गयी।
डिक्रीदार की ओर से श्री पीयूष मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता उपस्थित हैं।
विपक्षीगण की ओर से श्री प्रशांत कुमार, अधिवक्ता के कनिष्ठ सहायक अधिवक्ता श्री श्याम सिंह उपस्थित हैं।
इस न्यायालय के निर्णय एवं आदेश दिनांक 13.02.2024 के विरूद्ध विपक्षी कम्पनी द्वारा मा0 राष्ट्रीय आयोग के सम्मुख प्रथम अपील संख्या 484/2024 योजित की गयी, जिसे मा0 राष्ट्रीय आयोग द्वारा दिनांक 24.07.2024 को अन्तिम रूप से निस्तारित करते हुए वाद को प्रतिप्रेषित किया गया है।
उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तुत निष्पादन वाद निष्प्रयोज्य हो गया है, अतएव निरस्त किया जाता है।
परिवाद तदनुसार कार्यालय द्वारा अपेक्षित प्रपत्रों को प्राप्त कर पुनर्नियोजित किया जावेगा।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
आशीष, कोर्ट-1