मौखिक
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ
परिवाद संख्या 106 सन 2014
ममता भाष्कर
.......परिवादिनी
-बनाम-
एल्डिको सिटी प्राइवेट लि0
. .........विपक्षी
समक्ष:-
मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य।
मा0 श्री गोवर्धन यादव, सदस्य।
परिवादिनी की ओर से विद्वान अधिवक्ता - श्री निरंकार सिंह ।
विपक्षी की ओर से विद्वान अधिवक्ता - श्री राजेश चडढा ।
श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य द्वारा उद्घोषित
दिनांक '-12-03-2020
परिवादी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री निरंकार सिंह उपस्थित हैं।
प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री राजेश चडढा उपस्थित हैं।
परिवादी की ओर से प्रार्थना पत्र परिवाद की वापसी हेतु प्रस्तुत किया गया साथ ही नया परिवाद दाखिल करने की स्वतंत्रता चाही गयी है।
विपक्षी की ओर से यह आपत्ति प्रस्तुत की गयी कि परिवादी ने परिवाद वापस लिए जाने का कोई कारण दर्शित नहीं किया है । अधिवक्ता परिवादी द्वारा इस संदर्भ में यह भी सूचित किया गया कि प्रस्तुत परिवाद दो परिवादीगण द्वारा दाखिल किया गया है, जबकि परिवाद में एक ही परिवादी द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।
मामले के तथ्य एवं परिस्थतियों के आलोक में परिवादी को परिवाद वापस लेने की अनुमति इस स्वतंत्रता के साथ प्रदान की जाती है कि परिवादी नया परिवाद योजित किए जाने हेतु स्वतंत्र होगा ।
(उदय शंकर अवस्थी) (गोवर्धन यादव)
पीठासीन सदस्य सदस्य
सुबोल
कोर्ट नं0-1