राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
पुनरीक्षण संख्या-55/2021
(जिला उपभोक्ता फोरम/आयोग, गोरखपुर द्वारा परिवाद सं0-284/2017 में पारित प्रश्नगत आदेश दिनांक 03-09-2021 के विरूद्ध)
होण्डा कार्स इण्डिया प्रा0लि0, प्लाट नं0-ए-1, सैक्टर-40/41, सूरजपुर कुसना रोड, ग्रेटर नोएडा इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट एरिया, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश – 201306.
...... पुनरीक्षणकर्ता/विपक्षी सं0-2.
बनाम
1. डॉ0 अनामिका तिवारी पत्नी डॉ0 रत्नेश तिवारी निवासी 925, आवास विकास कालोनी, कूड़ाघाट, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। .........प्रत्यर्थी/परिवादिनी।
2. एम बी मोटर्स गोरखपुर आटो जोन, महराजगंज रोड, गुलरिहा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
3. आईसीआईसीआई लोम्बोर्ड जनरल इंश्योरेंस कम्पनी, विनायक मन्दिर, प्रभादेवी, मुम्बई 210025, महाराष्ट्र।
.........प्रत्यर्थीगण/विपक्षीगण।
समक्ष :
1. मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
पुनरीक्षणकर्ता की ओर से उपस्थित : श्री प्रसून कुमार राय विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थीगण की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक : 03-01-2023.
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित।
निर्णय
प्रस्तुत पुनरीक्षण याचिका इस न्यायालय के सम्मुख जिला उपभोक्ता फोरम/आयोग, गोरखपुर द्वारा परिवाद सं0-284/2017 में पारित प्रश्नगत आदेश दिनांक 03-09-2021 के विरूद्ध योजित की गई है।
मेरे द्वारा पुनरीक्षणकर्ता के विद्वान अधिवक्ता श्री प्रसून कुमार राय को सुना गया तथा पत्रावली पर उपलब्ध समस्त प्रपत्रों/अभिलेखों एवं प्रश्नगत आदेश दिनांक 03-09-2021 का सम्यक रूप से परिशीलन व परीक्षण किया गया। प्रत्यर्थीगण की ओर से कोई उपस्थित नहीं है।
विद्वान जिला आयायेग द्वारा आदेश दिनांक 03-09-2021 के अनुसार पुनरीक्षणकर्ता/विपक्षी सं0-2 को लिखित कथन (W.S.) प्रस्तुत किए जाने की अवधि को
-2-
दृष्टिगत रखते हुए एवं साथ ही मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए जो आदेश दिनांक 03-09-2021 पारित किया गया है, मेरे विचार से उसमें किसी प्रकार की कोई विधिक त्रुटि नहीं पाई जाती है और न ही उल्लिखित की गई है। तदनुसार पुनरीक्षण याचिका निरस्त की जाती है।
आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
प्रमोद कुमार,
वैयक्तिक सहायक ग्रेड-1,
कोर्ट नं0-1.