परिवादी ने एक अनावेदक द्वारा दिनांक 07/02/2014 को जमा की गयी राशि 1,77,410/- (एक लाख सतहत्तर हजार चार सौ दस रूपये ) दिलायी जाने का निवेदन किया गयाा इस फोरम द्वारा मूल प्रकरण 33/2012 पक्षकार ब्रांच मैनेजर ने सहारा इंडिया राजनांदगांव विरूद्ध डिविजनल मैनेजर ने,इंकंलि. व अन्य मे दिनांक 31/08/2013 को अंतिम आदेश पारित किया जाकर अनावेदक क्रमांक 01 एवं अनावेदक क्रमांक 03 बीमा कंपनी को यह निर्देशित किया गया था कि आदेश दिनांक से दो माह के भीतर परिवादी को संदर्भित बीमा पॉलिसी के तहत मृतिका श्रीमति गीता खण्डेलवाल के जोखिम से संबंधित अधिकतम 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार रूपये ) की सीमा तक बीमाधन की राशि मय दिनांक 06 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज तथा वाद व्यय एवं अधिवक्ता शुल्क के रूप मे 2,000/-(दो हजार रूपये ) की राशि अदा करने का निर्देशित किया गया थाा
अनावेदक बीमा कंपनी के अधिवक्ता द्वारा मूल आदेश के परिपालन मे दिनांक 07/02/2014 को बैक ऑफ बडौदा शाखा सिविक सेंटर भिलाई, जिला दुर्ग का चेक क्रमांक 548925, दिनांक 22/01/2014, राशि रूपये 1,77,410/-(एक लाख सतहत्तर हजार चार सौ दस रूपये) जो दिनांक 07/02/2014 को ही फोरम के खाता मे जमा किया गया जो दिनांक 08/02/2014 को क्लीयरेंस होकर खाते में जमा हो चुका हैंा अतः परिवादी ब्रांच मैनेजर सहारा इंडिया के नाम पर राशि 1,77,410/-(एक लाख सतहत्तर हजार चार सौ दस रूपये ) का एकाउण्टपेयी चेक जारी कर प्रदान किया जावें ा एवं उससे पावती ली जावेंा
पश्चात ः
उक्त आदेशानुसार परिवादी के ब्रांच मैनेजर सहारा इंडिया राजनांदगांव की ओर से ब्रांच मैनेजर श्री विजवे आ0नारायण राव विजवे अपने पहचान के रूप मे वाहन चालन अनुज्ञत्ति, आफिस आर्डर क्रमांक 64/116709, दिनांक 15/07/2011, क्रमांक 118747 दिनांक 10/08/2011 एवं ऑफिस आर्डर क्रमांक 64/173730 दिनांक 14/09/2013 की छाया प्रति तथा फोटो पेश किया गयाा श्री विजवे की पहचान उनके अधिवक्ता श्री एस.पंडृया द्वारा की गयीा इस फोरम का चेक क्रमांक 476529, दिनांक 03/03/2014 राशि रूपये 1,77,,410/-(एक लाख सतहत्तर हजार चार सौ दस रूपये) ब्रांच मैनेजर मे0 सहारा इंडिया राजनांदगांव के नाम एकाण्ड पेयी चेक जारी किया जाकर ब्रांच मैनेजर श्री विलास विजये आ0 नारायण राव विजवे को प्रदान किया जाकर पावती ली गयीा प्रकरण परिवादी की पूर्ण संतुष्टि मे समाप्त किया जाता हैा प्रकरण् व्यवस्थित कर अभिलेखागार मे दाखिल हो ा