(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ।
अपील संख्या :1234/1999
(जिला उपभोक्ता आयोग, बलिया द्वारा परिवाद संख्या-47/1998 में पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक 09-04-1999 के विरूद्ध)
सर्वजीत कोल्ड स्टोरेज दारवबंश डीह परगना खरीद, जिला बलिया द्वारा मैनेजर, मार्केडेय सिंह।
बनाम
ददन पाण्डेय पुत्र स्व0 हरिहर पाण्डेय निवासी मौजा त्रिकालपुर पो0 मुरादीह, जिला बलिया
समक्ष :-
- मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
- मा0 श्री विकास सक्सेना, सदस्य ।
उपस्थिति :
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित- कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित- कोई नहीं।
दिनांक : 17-11-2021
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित निर्णय
वाद पुकारा गया। प्रस्तुत अपील जो इस न्यायालय के सम्मुख 22 वर्षों से लम्बित है। विगत अनेकों तिथियों से उभयपक्ष अनुपस्थित रहा है और आज भी उभयपक्ष की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपीलार्थी को इस अपील को चलाने में कोई रूचि नहीं रह गयी है। हमारे द्वारा पत्रावली का परिशीलन किया गया। विद्धान जिला फोरम के निर्णय को समुचित
-2-
प्रकार से पढ़ा गया तथा पाया गया कि जिला फोरम द्वारा अपना निर्णय सभी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए पारित किया गया है। अत: प्रस्तुत अपील उभयपक्ष की अनुपस्थित में खारिज की जाती है।
अपील में उभयपक्ष अपना-अपना वाद व्यय स्वयं वहन करेंगे।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार) (विकास सक्सेना)
अध्यक्ष सदस्य
प्रदीप मिश्रा, आशु0 कोर्ट न0-1