Bright Four Wheel Sales Pvt Ltd etc V/S Brijesh Patel
Brijesh Patel filed a consumer case on 07 Jul 2023 against Bright Four Wheel Sales Pvt Ltd etc in the Barabanki Consumer Court. The case no is MA/14/2023 and the judgment uploaded on 10 Jul 2023.
Uttar Pradesh
Barabanki
MA/14/2023
Brijesh Patel - Complainant(s)
Versus
Bright Four Wheel Sales Pvt Ltd etc - Opp.Party(s)
07 Jul 2023
ORDER
प्रकीर्णवाद संख्या-14/2023
07.07.2023
पत्रावली आदेश हेतु प्रस्तुत की गई। पत्रावली का अवलोकन किया।
प्रार्थी बृजेश पटेल ने दिनांक 06.06.2023 को प्रार्थना पत्र परिवाद संख्या-85/2021 में निर्णय दिनांकित 11.04.2023 के अनुपालन में विपक्षी बीमा कम्पनी द्वारा जिला आयोग में जमा किये गये रू0 7,07,007/-के चेक की धनराशि का भुगतान प्रार्थी को करने की याचना की गई है। प्रार्थी का कथन है कि उसके द्वारा अपील दाखिल की गई है।
प्रार्थी बृजेश पटेल ने दिनांक 04.07.2003 को पुनः प्रार्थना पत्र मय शपथपत्र इस आशय का प्रस्तुत किया है कि उसके द्वारा अपील संख्या-1086/2023 माननीय राज्य आयोग में प्रस्तुत की गई है। विपक्षी बीमा कम्पनी द्वारा जिला आयोग के निर्णय के अनुपालन में जमा की गई धनराशि रू0 7,07,007/- का भुगतान करने की याचना की गई है। परिवादी का कथन है कि शेष पच्चीस प्रतिशत धनराशि हेतु अपील लम्बित है।
उपरोक्त से स्पष्ट है कि वर्तमान प्रकरण में जिला आयोग द्वारा पारित निर्णय दिनांकित 11.04.2023 के विरूद्व अपील संख्या-1086/2023 बृजेश पटेल बनाम न्यू इंडिया एश्योरेन्स कम्पनी लि0 माननीय राज्य आयोग/अपीलीय न्यायालय में लम्बित है। जिला आयोग के निर्णय के विरूद्व माननीय राज्य आयोग में अपील दाखिल होने के बाद किसी भी प्रकार के अंतरिम या अंतिम निस्तारण के आदेश का क्षेत्राधिकार माननीय राज्य आयोग को है। अतः अपील लम्बन के दौरान माननीय राज्य आयोग के अंतरिम या अंतिम आदेश के वगैर जमा धनराशि के संबंध में कोई आदेश करना न्यायोचित नहीं है। प्रार्थना पत्र तद्नुसार निस्तारित किया जाता है।
सदस्य सदस्य अध्यक्ष
Consumer Court Lawyer
Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.