// जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम, जांजगीर छ.ग.//
प्रकरण क्रमांक cc/2014/24
प्रस्तुति दिनांक 21/04/2014
अनिल कुमार मरकाम,
आत्मज स्व.श्री आनंद राम गोंड, उम्र 35 वर्ष
साकिन वार्ड क्रमांक 10
अखराभाठां चौक, सक्ती,थाना व तहसील सक्ती
जिला जांजगीर चांपा छ.ग. ......आवेदक/परिवादी
विरूद्ध
- श्रीमान शाखा प्रबंधक,
एस0बी0आई0 लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड,
शाखा कार्यालय बिलासपुर छ0ग0
- श्रीमान प्रबंधक महोदय,
एस0बी0आई0 लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड,
सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर, 2 री फ्लोर, कपास भवन,
प्लाट भवन 3 ए, सेक्टर 10, सी.बी.डी; बेलापुर
नवी मुंबई 400614
3; शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक शाखा सक्ती,
जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 ........अनावेदकगण/विरोधीपक्षकार
आदेश
(आज दिनांक 10/04/2015 को पारित)
१. आवेदक अनिल कुमार मरकाम, ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 12 के अंतर्गत यह परिवाद अनावेदकगण के विरूद्ध बीमा हित का लाभ न देकर सेवा में कमी के लिए पेश किया है और अनावेदकगण से बीमा हित लाभ की राशि को ब्याज एवं क्षतिपूर्ति के साथ दिलाए जाने का निवेदन किया है ।
2. परिवाद के तथ्य संक्षेप में इस प्रकार है कि आवेदक का पिता स्व0आनंदराम गोड अपने जीवन काल में अनावेदक क्रमांक 3 के माध्यम से ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम के तहत अनावेदक क्रमांक 1 व 2 से 1,70,000/.रूपये मूल्य का मनीबेक पॉलिसी प्राप्त किया था। दिनांक 07/03/2012 को बीमा अवधि में आवेदक के पिता की हृदयाघात से मृत्यु हो गई । नॉमिनी की हैसियत से आवेदक बीमा हित लाभ प्राप्त करने के लिए अनावेदकगण से लिखित एवं मौखिक निवेदन किया, किंतु अनावेदकगण द्वारा उसे बीमा हित लाभ प्रदान नहीं किया गया । अत: अनावेदकगण के इस सेवा में कमी के लिए आवेदक अपने अधिवक्ता जरिये अनावेदकगण को विधिक नोटिस प्रेषित करने उपरांत बीमा हित लाभ प्रदान नहीं करने पर यह परिवाद पेश करना बताया है और अनावेदकगण से वांछित अनुतोष दिलाए जाने का निवेदन किया है ।
3. अनावेदक क्रमांक 1 और 2 द्वारा संयुक्त जवाब पेश कर परिवाद का विरोध इस आधार पर किया गया कि आवेदक के पिता की मृत्यु पॉलिसी लिये जाने से लगभग एक वर्ष में हो जाने से उनके द्वारा शीघ्रदावा श्रेणी के अंतर्गत प्रकरण की जांच कराई गई तब पता चला कि आवेदक के पिता पॉलिसी प्रस्ताव भरने के पूर्व से ही डायबिटिज, हायपरटेंशन एवं किडनी की बीमारी से पीडित था, किंतु इस तथ्य को उसके द्वारा पॉलिसी प्रस्ताव में छिपाते हुए पॉलिसी शर्तो का उल्लंघन किया गया, जिसके कारण ही आवेदक का बीमा दावा अस्वीकार कर उसे सूचित किया, और इस प्रकार सेवा में कमी से इंकार करते हुए आवेदक का परिवाद निरस्त किये जाने का निवेदन किया गया है ।
4. अनावेदक क्रमांक 3 पृथक जवाबदावा पेश कर इस बात से इंकार किया कि आवेदक का पिता उसके माध्यम से अनावेदक क्रमांक 1 से 3 से पॉलिसी प्राप्त किया था । आगे उसने इस बात से भी इंकार किया कि आवेदक द्वारा उसके पास बीमा हित लाभ के लिए कोई निवेदन किया गया था। उसका कथन है कि आवेदक का पिता स्वयं अपनी इच्छा से अनावेदक क्रमांक 1 और 2 के पास बीमा करवाया था अत: यदि आवेदक को कोई बीमा हितलाभ प्राप्त करना है तो उसके लिए अनावेदक क्रमांक 1 व 2 जिम्मेदार है । आगे उसने अनावेदक क्रमांक 1 व 2 से अपना कोई संबंध नहीं होने के आधार पर आवेदक द्वारा उसे अनावश्यक रूप से पक्षकार के रूप में संयोजित करना बताया है तथा अपने विरूद्ध परिवाद निरस्त किये जाने का निवेदन किया है ।
5. उभयपक्ष अधिवक्ता का तर्क सुन लिया गया है । प्रकरण का अवलोकन किया गया ।
6. देखना यह है कि क्या आवेदक अनावेदकगण से वांछित अनुतोष प्राप्त करने की अधिकारी है
सकारण निष्कर्ष
7. इस संबंध में विवाद नहीं किया जा सकता कि बीमाकर्ता तथा बीमा किये गये व्यक्ति के बीच बीमा पॉलिसी एक संविदा होता है, जिसमें दोनों पक्षों की जिम्मेदारी होती है, जहां बीमाकर्ता बीमा पॉलिसी से रिस्क कव्हर करता है, वही बीमा किये गये व्यक्ति को भी पॉलिसी शर्तो के बाहर कोई क्लेम करने का अधिकार नहीं, उसे भी पॉलिसी में स्पष्ट बताए गए निबंधनों का पालन करना होता है, अन्यथा पॉलिसी शर्तो के उल्लंघन में बीमा कंपनी को अधिकार होता है कि वह बीमा दावा को इंकार कर दे।
8. यह सुस्थापित सिद्धांत है कि बीमाकंपनी से पॉलिसी प्राप्त करने के लिए बीमा प्रस्ताव भरा जाता है, जिसमें पॉलिसी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को अपने बारे में स्पष्ट जानकारी देना होता है, जिस विश्वास करते हुए ही बीमाकर्ता द्वारा पॉलिसी प्रस्ताव को स्वीकार किया जाता है, ऐसी स्थिति में जहां कि संविदा विश्वास पर आधारित होता है, पॉलिसी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को प्रस्ताव फॉर्म में अपने स्वास्थ्य के संबंध में समुचित जानकारी देने का नैतिक दायित्व बनता है ।
9. यदि उपरोक्त दायित्व के दृष्टिकोण से इस मामले को देखा जाए तो यह स्पष्ट करना होगा कि आवेदक के पिता द्वारा बीमा पॉलिसी प्राप्त करने के लिए भरे गए प्रस्ताव फॉर्म में अपनी बीमारी के संबंध में छिपाव किया गया था, जबकि अनावेदक बीमा कंपनी की ओर से पेश किये गये आवेदक के पिता की इलाज पर्ची से यह स्पष्ट होता है कि आवेदक का पिता पॉलिसी प्रस्ताव के पूर्व से ही डायबिटिज, हायपरटेंशन एवं किडनी संबंधी गंभीर बीमारी से ग्रसित था तथा जिस तथ्य का उसके द्वारा प्रस्ताव फॉर्म में छिपाव किया गया था, ऐसी स्थिति में अनावेदक क्रमांक 1 व 2 द्वारा पॉलिसी शर्तो के उल्लंघन में नॉमिनी की हैसियत से आवेदक द्वारा पेश किया गया बीमा दावा को इंकार किया जाना सेवा में कमी नहीं माना जा सकता।
10. आवेदक की ओर से यद्यपि यह कहा गया है कि उसका पिता बीमा पॉलिसी प्राप्त करते समय पूर्ण रूप से स्वस्थ था, किंतु अपने इस कथन के समर्थन में आवेदक द्वारा कोई साक्ष्य अथवा चिकित्सकीय प्रमाणपत्र पेश नहीं किया गया है और न ही इस संबंध में अनावेदकगण की ओर से पेश मृत आनंद राम के चिकित्सकीय पर्ची को कोई चुनौती दी गई है ।
11. फलस्वरूप हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि आवेदक प्रश्नगत मामले में अनावेदकगण से कोई अनुतोष प्राप्त करने का अधिकारी नहीं । अत: उसका परिवाद निरस्त किया जाता है ।
12. उभयपक्ष अपना- अपना वादव्यय स्वयं वहन करेंगे1
(अशोक कुमार पाठक) (श्रीमती शशि राठौर) (मणिशंकर गौरहा)
अध्यक्ष सदस्य सदस्य