राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
निष्पादन वाद संख्या-06/2014
(मौखिक)
1. Smt. Angoori Devi, W/o Late Ram Ratan Lal.
2. Smt. Manju Khandelwal W/o Sri Pramod Khandelwal.
both resident- 35L/3A-B, Rampur Garden, City & District – Bareilly, U.P.
....................आज्ञप्तधारी/परिवादीगण
बनाम
1. Bank of Baroda, Branch-Parsa Khera, Industrial Area, Bareilly, U.P.
through Branch Manager.
2. Bank of Baroda, (opposite Akshar Vihar, Near Cantt.) 129-D Civil Lines
City & District-Bareilly, U.P. through Regional Manager.
................निर्णीत ऋणी/विपक्षीगण
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष।
2. माननीय श्रीमती बाल कुमारी, सदस्य।
आज्ञप्तधारी की ओर से उपस्थित : श्री आर0के0 गुप्ता, विद्वान अधिवक्ता।
निर्णीत ऋणी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक : 29.07.2015
माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
आज यह पत्रावली श्री आर0के0 गुप्ता विद्वान अधिवक्ता आज्ञप्तधारी के इस आशय के प्रार्थना पत्र पर प्रस्तुत हुई कि इस निष्पादन की कार्यवाही में वांछित धनराशि का चेक प्राप्त हो चुका है और उक्त धनराशि आज्ञप्तधारी के पक्ष में मुक्त कर दी जाए। हमने श्री आर0के0 गुप्ता को सुना है और अभिलेख का अवलोकन किया है। स्पष्ट है कि सम्पूर्ण धनराशि इस मामले में चेक द्वारा वसूल हो चुकी है। अत: यह निष्पादन प्रार्थना पत्र पूर्ण सन्तुष्टि में निस्तारित किया जाता है। निबन्धक इस मामले में जमा धनराशि आज्ञप्तधारी को मुक्त किया जाना सुनिश्चित करें।
(न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह) (बाल कुमारी)
अध्यक्ष सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1