परिवादी द्वारा उत्तरवादीगण के विरूद्ध क्षतिपूर्ति राशि रूपये 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) वसूली हेतु परिवाद प्रसतुत किया गया हैा
आज दिनांक 06/12/2014 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के समक्ष उभयपक्ष द्वारा आपसी सुलह के आधार पर राजीनामा होने के संबंध मे संयुक्त रूप से आवेदन प्रस्तुत करते हुए राजीनामा मे उल्लेखित शर्तो के अनुसार प्रकरण निराकृत करने का अनुरोध किया गयाा
राजीनामा के संबंध मे पक्षकारों से सहमति लिया गयाा उभय पक्ष द्वारा स्वेच्छा पूर्वक बिना डर एवं दबाव के राजीनामा करना व्यक्त किया गयाा राजीनामा विधि अनुकूल निम्नानुसार आदेश पारित किया जाता हैः-
01. यह कि, परिवादी एवं उत्तरवादीगण के मघ्य आपसी समझौता आवेदन के आधार पर राशि रूपये 4,50,000/- (चार लाख पचास हजार रूपये) भुगतान उत्तरवादी एक माह के भीतर करेगाा विहित अवधि के भीतर राशि अदा ना करने पर प्रकरण प्रस्तुति दिनांक से भुगतान तिथि तक 06 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज भी देय होगाा
02. यह कि, परिवादी द्वारा उत्तरवादी से अब कोई अनुतोष की मांग नहीं कर रहा हैा परिवादी एवं उत्तरवादी आपसी राजीनामा के आधार पर यह प्रकरण नस्तीबद्ध किये जाने किया गया हैा राजीनामा आवेदन आदेश का भाग होगाा
03. यह कि, उभयपक्षों के उक्त निवेदन के आलोक मे यह प्रकरण आपसी राजीनामा के आधार पर समाप्त किया जाता हैा
पक्षकरा अपना-अपना व्यय वहन करेंगेंा आदेश की प्रति पक्षकारों को निःशुल्क दी जावेंा अभिलेख पुनः जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम, राजनांदगांव को वापस किया जावेंा