View 1651 Cases Against Allahabad Bank
RAMKRIPAL VERMA filed a consumer case on 07 Oct 2023 against B.M. ALLAHABAD BANK in the Fatehpur Consumer Court. The case no is CC/182/2018 and the judgment uploaded on 07 Oct 2023.
पत्रावली पेश हुई, पुकार कराई गई । परिवादी अनुपस्थित, विपक्षीगण के अधिवक्ता उपस्थित ।
पत्रावली के अवलोकन से सपष्ट है कि परिवादी दिनांक 07.12.2022 से लगातार अनुपस्थित चल रहा है और उसके द्वारा आयोग के आदेश के अनुपालन में विपक्षी संख्या-1 के अधिवक्ता को परिवाद पत्र की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई । इन परिस्थितियों में आयोग के मत से परिवाद के चलते रहने का कोई औचित्य नहीं है एवं परिवाद निरस्त होने योग्य है ।
परिवाद का परिवाद निरस्त किया जाता है ।
पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाये ।
Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes
Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.