Chhattisgarh

Rajnandgaon

CC/15/59

Suresh Kumar Sinha - Complainant(s)

Versus

B M National Insurance Com Ltd - Opp.Party(s)

Self

12 Dec 2015

ORDER

DISTRICT CONSUMER DISPUTES REDRESSAL FORUM
RAJNANDGAON (C.G.)
 
Complaint Case No. CC/15/59
 
1. Suresh Kumar Sinha
Jai stambha chauk, kalarpara,
Rajnandgaon
C G
...........Complainant(s)
Versus
1. B M National Insurance Com Ltd
Kamthi line,
Rajnandgaon
C G
............Opp.Party(s)
 
BEFORE: 
 HON'BLE MR. BHUNESHWAR RAM PRESIDENT
 HON'BLE MR. Rajendra Kumar Sharma MEMBER
 
For the Complainant:Self, Advocate
For the Opp. Party:
ORDER

जिला उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोषण फोरम, राजनांदगांव से मूल प्रकरण क्रमांक 59/2015 सुरेश कुमार सिन्‍हा विरूद्ध शाखा प्रबंधक, नेशनल इंश्‍योरेंस कंपनी द्वारा आपसी समझौते के आधरा पर निराकरण हेतु प्राप्‍त।

परिवादी स्‍वत: उपस्थित।

अनावेदक के शाखा प्रबंधक श्री राहुल उपस्थित।

परिवादी द्वारा उत्‍तरवादीगण के विरूद्ध क्षतिपूर्ति राशि रूपये 46,749/-(छियालीस हजार सात सौ उनचास रूपये) वसूली हेतु परिवाद प्रस्‍तुत किया गया है।

आज दिनांक 12/12/2015 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के समक्ष उभयपक्ष द्वारा आपसी सुलह के आधार पर राजीनामा किया गया।

राजीनामा के संबंध में पक्षकारों का बयान लिया गया। उभ्‍यपक्ष के बीच स्‍वेच्‍छा पूर्वक राजीनामा करना बताया गया। राजीनामा विधि अनुकूल है। उभयपक्षों के आपसी राजीनामा के आधार पर निम्‍नानुसार आदेश पारित किया जाता है:-

  1.  यह कि, परिवादी अपना पेश कार्ड एवं फार्म नंबर 16 ए की फोटो प्रति अनावेदक बीमा कंपनी में जमा करें तत्‍पश्‍चात अनावेदक बीमा कंपनी द्वारा रिवाइस फार्म नंबर 16 ए परिवादी को प्रदान को प्रदान करे्गा।
  2.   यह कि, परिवादी द्वारा अनावेदक बीमा कंपनी से अब कोई अनुतोष की मांग नहीं कर रहा है। परिवादी एवं अनावेदक बीमा कंपनी आपसी राजीनामा के आधार पर यह प्रकरण समाप्‍त किये जाने का निवेदन किया गया।
  3.   यह कि, उभयपक्षों के उक्‍त निवेदन के आलोक में यह प्रकरण आपसी राजीनामा के आधार पर समाप्‍त किया जाता है।

पक्षकार अपना-अपना व्‍यय वहन करेंगा। आदेश की प्रति पक्षकारों केा नि:शुल्‍क दी जावें।

पक्षकार अपना- अपना व्‍यय वहन करेंगें। आदेश की प्रति पक्षकारों को नि:शुल्‍क दी जावे। अभिलेख पुन: जिला उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोषण फोरम, राजनांदगांव को वापस किया जावें। 

 
 
[HON'BLE MR. BHUNESHWAR RAM]
PRESIDENT
 
[HON'BLE MR. Rajendra Kumar Sharma]
MEMBER

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.