Uttar Pradesh

Bahraich

MA/31/2020

M/s Rajan Medical Stoor - Complainant(s)

Versus

Ashutoesh Singh Asst. Manager Universal Sampo Genral insurance Company ltd. - Opp.Party(s)

Sri Raj Kumar Gupta

13 Oct 2020

ORDER

पुकारा गया। पत्रावली पेश हुई। आयोग द्वारा परिवादी के योग्य अधिवक्ता को सुना गया तथा पत्रावली का परिशीलन किया गया।
        प्रकीर्ण संख्या-31/2020 निरस्त किया जाता है।
    अंगीकरण के प्रश्न पर परिवादी के योग्य अधिवक्ता को सुना तथा पत्रावली का परिशीलन किया गया।
    परिवादी के कथनानुसार उसको मेडिकल स्टोर हेतु इलाहाबाद बैंक से 200000/-रू0 लिमिट तक लोन स्वीकृत किया गया जिसका बीमा विपक्षीगण बीमा कं0 द्वारा किया गया, यह भी बताया गया कि आग से नुकसान होने पर उसे मु0-270000/- क्लेम धनराशि दिया जायेगा। विद्युत के सार्ट सर्किट से दिनांक 17-11-2019 को आग लगने से मेडिकल स्टोर में रखी दवायें जलने एवं आग की गरमाहट से नुकसान हो गया। क्लेम भुगतान हेतु कहने पर विपक्षीगण द्वारा
क्लेम भुगतान नही किया गया। क्लेम धनराशि प्राप्त करने एवं अन्य क्षतिपूर्ति हेतु परिवाद संस्थित किया गया है।
पत्रावली पर उपलब्ध प्रपत्रों के आधार पर विपक्षी के विरूद्ध उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अग्रेतर कार्यवाही किये जाने का प्रथम दृष्टया पर्याप्त आधार पाया गया।
    परिवाद अंगीकृत किया जाता है। पंजीकृत हो। वास्ते जबाबदावा विपक्षीगण को दिनांक 17-11-2020 के लिये पंजीकृत/स्पीड पोस्ट नोटिस जारी हो।

 

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.