राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-1583/2014
ज्योति श्रीवास्तव पुत्र स्व0 श्री जी0एन0 श्रीवास्तव निवासी भगौती
निवास, 28, बारूद खाना, लखनऊ। ........अपीलार्थी/परिवादी
बनाम्
1. दि चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आरोही बिल्डर्स प्रा0लि0, ब्लाक नं0 2
कपूरथला कामर्शियल काम्पलेक्स, अलीगंज स्कीम लखनऊ।
2. दि प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव आरोही बिल्डर्स प्रा0लि0, ब्लाक नं0 2 कपूरथला कामर्शियल काम्पलेक्स, अलीगंज स्कीम लखनऊ। ......प्रत्यर्थीगण/विपक्षीगण
समक्ष:-
1. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री महेश चन्द, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : श्री दीपक श्रीवास्तव, विद्वान अधिवक्ता।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक 28.08.2017
मा0 श्री महेश चन्द, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
पत्रावली प्रस्तुत हुई। अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता उपस्थित। अपीलार्थी के विद्वान अधिवक्ता ने कहा कि इस अपील को आगे नहीं चलाना चाहते हैं। अत: प्रस्तुत अपील अपीलार्थी के द्वारा बल न दिए जाने के कारण निरस्त किए जाने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील अपीलार्थी द्वारा बल न दिए जाने के कारण निरस्त की जाती है।
(राज कमल गुप्ता) (महेश चन्द) पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, आशुलिपिक
कोर्ट-5