(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
विविध वाद संख्या-406/2023
निखिल रंजन बनाम अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि0
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित।
दिनांक: 23.09.2024
पुकारा गया।
उभय पक्ष के अधिवक्तागण को सुना। चूंकि इस विविध वाद से सम्बन्धित निष्पादन वाद सहमति/समझौता के आधार पर निस्तारित हो चुका है। ऐसे में इसे चलाया जाना उचित नहीं है।
तदनुसार प्रस्तुत विविध वाद, सम्बन्धित निष्पादन वाद संख्या-48/2019 निस्तारित होने के बिन्दु को दृष्टिगत रखते हुये निरस्त की जाती है।
यदि कोई स्थगन पूर्व में पारित किया गया हो तो उसे निरस्त किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय एवं आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
रंजीत, पी0 ए0,
कोर्ट न0-1
(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
निष्पादन वाद संख्या-48/2019
निखिल रंजन बनाम अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि0
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित।
दिनांक: 23.09.2024
पुकारा गया।
डिक्रीदार की ओर से विद्धान अधिवक्ता सुश्री तनुश्री गोयल व निर्णीत ऋणी की अधिवक्ता श्री रेशू शर्मा उपस्थित है जिनके द्धारा न्यायालय को अवगत कराया गया कि प्रस्तुत निष्पादन वाद में संबंधित विवाद एवं इस न्यायालय के निर्णय एवं आदेश दिनांक 24.09.2019 का पक्षकारों के मध्य विवाद समझौता/सहमति के आधार पर अंतिम रूप से समाप्त हो चुका है। समझौते से डिक्रीदार पूर्ण रूप से संतुष्ट है तदनुसार प्रस्तुत परिवाद निस्तारित किया जावे।
डिक्रीदार के उपरोक्त प्रार्थना को स्वीकृत करते हुये निष्पादन वाद उभय पक्षों की संतुष्टि में निस्तारित किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय एवं आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
रंजीत, पी0 ए0,
कोर्ट न0-1