राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
परिवाद सं0-७६/२०२२
१. नवीन कौशिक आयु लगभग ५३ वर्ष, पुत्र श्री के0डी0 कौशिक, निवासी ६३१/१५६, २७ इन्साफ नगर, निकट टेलीफोन एक्सचेन्ज, परिजात शादी घर, सैक्टर-१०, इन्दिरा नगर, लखनऊ द्वारा पावर आफ अटार्नी होल्डर/बहन/श्रीमती नीता र्श्मा।
२. महरू सुल्ताना आयु लगभग ५० वर्ष पत्नी नवीन कौशिक पुत्र श्री के0डी0 कौशिक, निवासी ६३१/१५६, २७ इन्साफ नगर, निकट टेलीफोन एक्सचेन्ज, परिजात शादी घर, सैक्टर-१०, इन्दिरा नगर, लखनऊ द्वारा पावर आफ अटार्नी होल्डर/सिस्टर इन लॉ/श्रीमती नीता र्श्मा।
................ परिवादीगण।
बनाम
अंसल प्रौपर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0, द्वितीय तल, शॉपिंग स्क्वेयर-२, सैक्टर-डी, सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा अधिकृत हस्ताक्षरी।
............ विपक्षी।
समक्ष :-
मा0 न्यामूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
परिवादीगण की ओर से उपस्थित : श्री विकास अग्रवाल विद्वान अधिवक्ता।
विपक्षी की ओर से उपस्थित : श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह विद्वान अधिवक्ता।
दिनांक : ३०-११-२०२२.
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित।
निर्णय
पुकार करवाई गई। प्रस्तुत परिवाद आज अंगीकरण के बिन्दु पर सुनवाई हेतु सूचीबद्ध है। परिवादीगण के विद्वान अधिवक्ता श्री विकास अग्रवाल एवं विपक्षी के विद्वान अधिवक्ता श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह को सुना तथा पत्रावली पर उपलब्ध समस्त प्रपत्रों का परिशीलन व परीक्षण किया।
प्रस्तुत परिवाद में पक्षकारों के मध्य जो विवाद है उसके सम्बन्ध में विद्वान अधिवक्तागण द्वय के कथनानुसार विपक्षी कम्पनी द्वारा परिवादी द्वारा जमा की गई सम्पूर्ण धनराशि को जमा किए जाने की तिथि से वास्तविक भुगतान किए जाने की तिथि तक ०९ प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित दो माह की अवधि में परिवादी को प्राप्त कराया जावेगा।
-२-
यहॉं यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि विपक्षी द्वारा उपरोक्त धनराशि ऊपर उल्लिखित अवधि में परिवादी को प्राप्त नहीं कराई जावेगी तब उस दशा में ब्याज की देयता ०९ प्रतिशत के स्थान पर १० प्रतिशत प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की दर से आंकलित की जावेगी।
तदनुसार प्रस्तुत परिवाद को उभय पक्ष के विद्वान अधिवक्तागण की सहमति के आधार पर अंगीकरण के स्तर पर ही अन्तिम रूप से निस्तारित किया जाता है।
आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष प्रमोद कुमार,
वैयक्तिक सहायक ग्रेड-१,
कोर्ट नं0-१.