राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
निष्पादन वाद संख्या-42/2021
(मौखिक)
1. मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुत्र स्व0 एस0एन0 लाल, निवासी-7/190-1-9, अशोका एनक्लेव स्वरूप नगर कानपुर।
2. दिव्या श्रीवास्तव, पुत्री स्व0 रमेश चरन, निवासी-7/190-1-9, अशोका एनक्लेव स्वरूप नगर कानपुर।
........................डिक्रीदार/परिवादीगण
बनाम
1. अंसल प्रापर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0, आफिस-115, अंसल भवन-16, कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली-110001 द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर/चेयरमैन।
2. द्वारा सीनियर मैनेजर, (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) अंसल प्रापर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0, आफिस- 1-फ्लोर, वाई0एम0सी0ए0 कैम्पस, 13 राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ-226001
...................निर्णीत ऋणी/विपक्षीगण
समक्ष:-
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
डिक्रीदार/परिवादीगण की ओर से उपस्थित : श्री कुमार संभव के सहयोगी
श्री श्याम सिंह, विद्वान
अधिवक्ता।
निर्णीत ऋणी/विपक्षीगण की ओर से उपस्थित : श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह,
विद्वान अधिवक्ता।
दिनांक: 25.02.2022
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
निर्णीत ऋणी के विद्वान अधिवक्ता श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत निष्पादन वाद में डिक्रीदार को निर्णीत ऋणी कम्पनी द्वारा देय धनराशि से सम्बन्धित चेक संख्या-852506 दिनांकित 25.02.2022 पंजाब नैशनल बैंक, शाखा चारबाग, लखनऊ कुल धनराशि 4,34,281/-रू0 का प्राप्त कराया, जो डिक्रीदार के विद्वान अधिवक्ता श्री कुमार संभव के सहयोगी अधिवक्ता श्री श्याम सिंह द्वारा प्राप्त किया गया तथा यह कथन किया गया कि बाकी की देय धनराशि लगभग 50,000/-रू0 अभी भी
-2-
डिक्रीदार को निर्णीत ऋणी द्वारा देय है। उक्त के उत्तर में निर्णीत ऋणी की ओर से उपस्थित विद्वान अधिवक्ता द्वारा कथन किया गया कि जो धनराशि का चेक प्राप्त कराया जा रहा है, वह पूर्ण देय धनराशि से सम्बन्धित है, जो धनराशि का अंकन प्राप्त कराये गये चेक में नहीं है वह इंकम टैक्स से सम्बन्धित टी0डी0एस0 अथवा अन्य मद में कटौती की गयी धनराशि है।
प्रस्तुत निष्पादन वाद को अन्तिम रूप से निस्तारित करते हुए यह आदेशित किया जाता है कि उभय पक्ष विवरण प्राप्त कराकर देय/प्राप्त धनराशि की गणना कर अन्तिम रूप से देय/प्राप्त धनराशि का आंकलन कर तथ्यों को सुसंगत रूप से समाप्त करें।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1