‘’ राष्ट्रीय लोक अदालत ‘’
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
परिवाद सं0-४९५/२०१७
दया शंकर सिंह पुत्र श्री हवल्दार सिंह, निवासी १३, विनोद विहार कालोनी, हासिमपुर, लालपुर, वाराणसी (यू0पी0)। ................ परिवादी।
बनाम
१. अंसल प्रौपर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0, ११५, अंसल भवन, १६, कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली - ११०००१ द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर।
२. जनरल मैनेजर, अंसल प्रौपर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0, प्रथम तल, वाईएमसीए बिल्डिंग, १३ राना प्रताप मार्ग, लखनऊ।
३. असिस्टेण्ट जनरल मैनेजर/ऑथराइज्ड सिग्नेचरी, अंसल प्रौपर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0, सुशान्त गोल्फ सिटी, वाईएमसीए बिल्डिंग,१३ राना प्रताप मार्ग, लखनऊ।
४. मै0 जय श्री श्याम एसोसिएट्स, भलोतिया भवन, मकान नं0-१६, गल्ला मण्डी, कोतवाली के पीछे, सुलतानपुर (यू0पी0) २२८००१.
............ विपक्षीगण।
समक्ष :-
मा0 न्यामूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
परिवादी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
विपक्षीगण की ओर से उपस्थित : श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह विद्वान अधिवक्ता।
दिनांक : १२-११-२०२२.
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित।
निर्णय
प्रस्तुत परिवाद इस न्यायालय के सम्मुख राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत निर्णीत किए जाने वाले वादों की वाद सूची में सूचीबद्ध है। परिवाद सूचीबद्ध होने की सूचना सभी पक्षकारान् को नियमानुसार प्रदान की गई। तद्नुसार परिवाद सूचीबद्ध हुआ।
पुकार करवाई गई। परिवादी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। परिवादी के अधिवक्ता भी अनुपस्थित हैं, अत्एव मेरे द्वारा विपक्षीगण की ओर से उपस्थित विद्वान अधिवक्ता श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह को सुना गया तथा पत्रावली पर उपलब्ध समस्त प्रपत्रों/अभिलेखों का सम्यक रूप से परिशीलन व परीक्षण किया गया।
विद्वान अधिवक्ता श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा परिवादी एवं विपक्षी कम्पनी
-२-
के मध्य हुए सामूहिक समझौता (SETTLEMENT AGREEMENT) दिनांकित ०८-०६-२०२२ की छायाप्रति प्रस्तुत की गई जो पत्रावली पर सुरक्षित रखी जावेगी।
उपरोक्त SETTLEMENT AGREEMENT को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तुत परिवाद पक्षकारों के मध्य हुए उक्त समझौते के अनुसार निस्तारित किया जाता है। उक्त SETTLEMENT AGREEMENT इस आदेश का भाग होगा।
आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष प्रमोद कुमार,
वैयक्तिक सहायक ग्रेड-१,
कोर्ट नं0-१.