(मौखिक)
‘’राष्ट्रीय लोक अदालत’’
अपील संख्या- 1134/2017
बजाज कैपिटल इं0कं0लि0 बनाम अनिल कुमार व अन्य
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
दिनांक 12-11-2022
प्रस्तुत अपील आज इस पीठ के सम्मुख राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही के अंतर्गत सूचीबद्ध है, दौरान बहस पक्षकारों की ओर से उपस्थित विद्धान अधिवक्ता श्री चन्द्र मोहन एवं श्री नितिन कुमार एवीपी लीगल उपस्थित हैं, साथ ही प्रत्यर्थी श्री अनिल कुमार शुक्ला उपस्थित हैं, जिन्हें एवीपी लीगल के प्रतिनिधि द्वारा कुल धनराशि रूपये 60,000/- का एक चेक सं0 040557, सिटी बैंक, दिनांकित 01.11.2022 प्राप्त कराया गया, तदनुसार पक्षकारों के मध्य सहमति/समझौते के आधार पर अपील अंतिम रूप से निस्तारित की जाती है तदनुसार प्रत्यर्थी सं0 1 द्वारा निष्पादन प्रक्रिया की कार्यवाही समाप्त किये जाने हेतु अपेक्षित प्रार्थना पत्र 02 सप्ताह में सम्बंधित न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया जाये।
धारा 15 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत अपील में जमा धनराशि मु0 25,000/- रू0 मय अर्जित ब्याज सहित अपीलार्थी को विधिनुसार/नियमानुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाये।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
संदीप, आशु0 कोर्ट नं0-1
(मौखिक)
‘’राष्ट्रीय लोक अदालत’’
अपील संख्या- 652/2017
अवीवा लाइफ इं0कं0लि0 बनाम अनिल कुमार शुक्ला व अन्य
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
दिनांक 12-11-2022
प्रस्तुत अपील आज इस पीठ के सम्मुख राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही के अंतर्गत सूचीबद्ध है, दौरान बहस पक्षकारों की ओर से उपस्थित विद्धान अधिवक्ता श्री चन्द्र मोहन एवं श्री नितिन कुमार एवीपी लीगल उपस्थित हैं, साथ ही प्रत्यर्थी श्री अनिल कुमार शुक्ला उपस्थित हैं, जिन्हें एवीपी लीगल के प्रतिनिधि द्वारा कुल धनराशि रूपये 60,000/- का एक चेक सं0 040557, सिटी बैंक, दिनांकित 01.11.2022 प्राप्त कराया गया, तदनुसार पक्षकारों के मध्य सहमति/समझौते के आधार पर अपील अंतिम रूप से निस्तारित की जाती है तदनुसार प्रत्यर्थी सं0 1 द्वारा निष्पादन प्रक्रिया की कार्यवाही समाप्त किये जाने हेतु अपेक्षित प्रार्थना पत्र 02 सप्ताह में सम्बंधित न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया जाये।
धारा 15 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत अपील में जमा धनराशि मु0 25,000/- रू0 मय अर्जित ब्याज सहित अपीलार्थी को विधिनुसार/नियमानुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाये।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
संदीप, आशु0 कोर्ट नं0-1