Uttar Pradesh

Lucknow-I

CC/978/2020

SYED AHSAN HAIDER KAZMI - Complainant(s)

Versus

ALLAHABAD BANK - Opp.Party(s)

01 Apr 2023

ORDER

Heading1
Heading2
 
Complaint Case No. CC/978/2020
( Date of Filing : 23 Nov 2020 )
 
1. SYED AHSAN HAIDER KAZMI
182/18masakganj kada lucknow post office aminabad
LUCKNOW
...........Complainant(s)
Versus
1. ALLAHABAD BANK
city office branch chauk
LUCKNOW
............Opp.Party(s)
 
BEFORE: 
 HON'BLE MR. Neelkuntha Sahya PRESIDENT
 HON'BLE MS. Kumar Raghvendra Singh MEMBER
 HON'BLE MS. sonia Singh MEMBER
 
PRESENT:
 
Dated : 01 Apr 2023
Final Order / Judgement

         जिला उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोष आयोग, प्रथम, लखनऊ।

            परिवाद संख्‍या:- 978/2020                                             उपस्थित:-श्री नीलकंठ सहाय, अध्‍यक्ष।

                    श्रीमती सोनिया सिंह, सदस्‍य।

          श्री कुमार राघवेन्‍द्र सिंह, सदस्‍य।            

परिवाद प्रस्‍तुत करने की तारीख:-23.11.2020

परिवाद के निर्णय की तारीख:-01.04.2023

 

सैयद एहसान हैदर काजमी आयु लगभग 50 वर्ष पुत्र श्री सैयद तकी हैदर काजमी, निवासी-182/18 क मशकगंज इंतेजार कदा लखनऊ, पोस्‍ट आफिस-अमीनाबाद लखनऊ-226018।                            .............परिवादी।                                                                                                                                                              

                              बनाम

1.   शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, सिटी आफिस ब्रांच चौक लखनऊ-226003 ।

2.   महाप्रबंधक इलाहाबाद बैंक, प्रधान कार्यालय-2 नेताजी सुभाष रोड कोलकाता-7000001 ।                                          .........विपक्षीगण।

                                                 

परिवादीगण के अधिवक्‍ता का नाम:-श्री मुनव्‍वर सुल्‍तान।

विपक्षी के अधिवक्‍ता का नाम:-श्री अरूण कुमार ओझा।

आदेश द्वारा-श्री नीलकंठ सहाय, अध्‍यक्ष।

                               निर्णय

 

1.   परिवादी ने प्रस्‍तुत परिवाद धारा-12 उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत विपक्षीगण द्वारा खाते से काटी गयी नाजायज कटौतियों को तुरन्‍त वापस करने,  परिवादी की साख धूमिल होने के लिये 10,00,000.00 रूपये तथा मानसिक पीड़ा हेतु 9,00,000.00 रूपये, एवं अधिवक्‍ता फीस तथा नोटिस का खर्चा 11,000.00 रूपये दिलाये जाने की प्रार्थना के साथ प्रस्‍तुत किया है।

2.   संक्षेप में परिवाद के कथन इस प्रकार हैं कि परिवादी का एक चालू खाता संख्‍या-50379646825 इलाहाबाद बैंक सिटी आफिस चौक लखनऊ में संचालित है, जिसे परिवादी ने दिनॉंक 10.03.2017 को खुलवाया था तथा इसी खाते से परिवादी का व्‍यापार चलता है। Western Union तथा Transfast Worldwide Money Transfer कंपनियॉं NEFT द्वारा परिवादी के उपरोक्‍त खाते में प्रतिदिन पैसा भेजती हैं तथा परिवादी उस पैसे को निकालकर Western Union तथा Transfast के ग्राहकों को देता है। यही क्रम सदैव से चलता आ रहा है।

3.   बाहर से जो पैसा आता है उसको परिवादी द्वारा 50,000.00 तक नकद तथा 50,000.00 से ऊपर चेक द्वारा भुगतान करता है। परिवादी के पास 2,50,000.00 रूपये हैं उन्‍हीं से परिवादी रोज ग्राहकों को भुगतान करता है। कमीशन द्वारा परिवादी को जो धनराशि प्राप्‍त होती है वह भी परिवादी के उपरोक्‍त खाते में ही आती है, जो 3500.00 से अधिक नहीं होती।

4.   दिनॉंक 30.06.2019 को परिवादी के उपरोक्‍त खाते से 2832.00 रूपये तथा 867.00 रूपये बैंक द्वारा बिना बताये कटौती की गयी है। दिनॉंक 02.07.2019 को परिवादी को जब मालूम पड़ा तो परिवादी बैंक गया तथा ब्रान्‍च मैनेजर से इस विषय पर बात की तो उनके द्वारा यह बताया गया कि ऐसे ही कटता रहेगा। ज्‍यादा कैश निकालोगे तो ज्‍यादा कटौती होती रहेगी, चालू खाता है। ब्रांच मैनेजर बोले कि अब चालू खाते से भी ज्‍यादा निकासी पर पैसा कटेगा।

5.   परिवादी ने अप्रैल 2019 को अपने खाते से लगभग 7,53,266.00 रूपये के आस-पास निकाले तथा मई 2019 में लगभग 16,00,000.00 के आस-पास निकासी की गयी है। चेकबुक के नाम पर 200.00 रूपये तथा 250.00 रूपये चार्ज किया जाता है। 72.00 रूपये केवल पॉंच इन्‍ट्री के लिये काटे जाते हैं। परिवादी के खाते से की गयी कटौतियॉं तिथिवार इस प्रकार हैं-

Date

Particular

Deduction

 

10-03-2017

Account Open

 

5000.00

23-03-2017

Cheque Book Charge

200.00

 

31-03-2017

Ledger Folio Charges

72.00

For only 5 entries

30-09-2017

Ledger Folio Charges

236.00

 

16-03-2018

Clg. Cheque Return Charges

590.00

Chq Rtn. 50,000.00

31-03-2018

Ledger Folio Charges

1180.00

 

07-05-2018

Clg. Cheque Return Charges

590.00

Chq Rtn. 2,00,000.00

10-09-2018

Cheque Book Charge

250.00

 

30-09-2018

Ledger Folio Charges

1062.00

 

10-03-2019

Charges CY18-ATM FEE

118.00

 

30-03-2019

Charges CY18-ATM FEE

118.00

 

16-03-2019

TRF By Feed Reversal ATM FEE CY18

 

Cr. 118.00

31-03-2019

Ledger Folio Charges

1062.00

 

30-06-2019

Ledger Folio Charges

708.00

 

30-06-2019

Withdrawals Charges For April

867.00

 

30-06-2019

Withdrawals Charges For May

2832.00

 

05-07-2019

Cheque Book Charge

250.00

 

30-09-2019

Ledger Folio Charges

826.00

 

31-12-2019

Ledger Folio Charges

826.00

 

31-12-2019

Cash Handling Charges

30.00

 

 

ए0टी0एम0 जारी करने पर शुल्‍क काटा गया है, वह भी बेइमानी है। परिवादी ने दिनॉंक 02.12.2019 को एक चेक मोहम्‍मद शहनवाज के नाम से जारी किया जो कि 31475.21 रूपये का था जिसको बैंक ने यह कहर वापस कर दिया कि हस्‍ताक्षर गलत हैं।

6.   परिवाद का नोटिस विपक्षीगण को भेजा गया, परन्‍तु विपक्षीगण की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया। अत: दिनॉंक 25.05.2022 को विपक्षीगण के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही अग्रसारित की गयी।

7.   परिवादी द्वारा अपने कथन के समर्थन में मौखिक साक्ष्‍य के रूप में शपथ पत्र तथा दस्‍तावेजी साक्ष्‍य के रूप में स्‍टेटमेंट ऑफ एकाउन्‍ट दाखिल किया गया है।

8.   परिवादी ने प्रस्‍तुत परिवाद विपक्षी द्वारा नाजायज कटौती को तुरन्‍त वापस किये जाने के संबंध में यह परिवाद संस्थित किया गया है और यह कहा गया कि भिन्‍न भिन्‍न तिथियों पर परिवादी के एकाउन्‍ट से गलत तरीके से कटौती कर दी गयी है जो कि 250.00 रूपये और 72.00 रूपये गलत काट दिये गये हैं तथा उक्‍त धनराशि प्राप्‍त करने का अधिकारी है।

9.   विपक्षीगण के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही चल रही है।

10.  परिवाद पत्र के अवलोकन से विदित है कि परिवादी विपक्षीगण का उपभोक्‍ता है।

11.  अब यह देखा जाना है कि क्‍या वास्‍तव में बैंक द्वारा सेवा में कमी की गयी है अथवा नहीं। जैसा कि परिवादी द्वारा कथन किया गया कि भिन्‍न भिन्‍न तिथियों में बैंक द्वारा कटौती की गयी है, यह देखा जाना है कि क्‍या वह कटौती उपयुक्‍त है अथवा नहीं। जैसा कि चेक बुक चार्जेज ए0टी0एम0 चार्जेज, लेजर फोलियो चार्ज कैश हैण्‍डलिंग चार्ज आदि लिये गये हैं। वर्तमान बैंक के नियमों में इनकी व्‍यवस्‍था की गयी है।

12.  अत: जो भी चार्ज लिये गये हैं वह विधि सम्‍मत हैं और  स्‍टेटमेंट ऑफ एकाउन्‍ट से भी पता चलता है कि वह चार्ज लिये गये हैं। वह सही लिये गयें हैं। इस संबंध में राज्‍य उपभोक्‍ता आयोग कर्नाटक बंगलौर द्वारा IV 1993 (1) C.P.R. 694  जिसमें कहा गया है कि जहॉं जटिल विषय हो जैसा कि कपट तो उपभोक्‍ता फोरम का, क्षेत्राधिकार नहीं है। ठीक इसी प्रकार राज्‍य उपभोक्‍ता आयोग राजस्‍थान, जयपुर द्वारा II 1993 (1) C.P.R. 260 में कहा गया है कि कपट डिसेप्‍शन यह जैसा इस तथ्‍य  में जटिल प्रश्‍न है, इन प्रश्‍नों में समरी तौर पर नहीं दिया जा सकता। राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता फोरम नई दिल्‍ली द्वारा I 1992 (1) C.P.R. 34 में जहॉं पर जटिल प्रश्‍न हो या मिश्रित प्रश्‍न का उदाहरण हो वहॉं व्‍यवहार न्‍यायालय को क्षेत्राधिकार है। यह कंज्‍यूमर फोरम के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। उक्‍त नजीरों के दृष्टिगत यह परिवाद खारिज होने योग्‍य है।

13.  अगर किसी ने धोखा-धड़ी करके उक्‍त धनराशि काट ली है तो यहॉं प्रश्‍न यह उठता है कि किसने धोखा-धड़ी की है, इस पर एक्‍सपर्ट की रिपोर्ट एवं जिरह की आवश्‍यकता प्रतीत होती है तथा इस न्‍यायालय का क्षेत्राधिकार नहीं है। उपरोक्‍त विवेचन के आधार पर परिवादी का परिवाद खारिज किये जाने योग्‍य है।

                          आदेश

     परिवादी का परिवाद खारिज किया जाता है।

     निर्णय की प्रति पक्षकारों को नियमानुसार जारी की जाए।

 

(कुमार राघवेन्‍द्र सिंह)       (सोनिया सिंह)           (नीलकंठ सहाय)

     सदस्‍य                 सदस्‍य                  अध्‍यक्ष

                            जिला उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोष आयोग, प्रथम,

                                                  लखनऊ।    

आज यह आदेश/निर्णय हस्‍ताक्षरित कर खुले आयोग में उदघोषित किया गया।

             

(कुमार राघवेन्‍द्र सिंह)       (सोनिया सिंह)           (नीलकंठ सहाय)

     सदस्‍य                 सदस्‍य                  अध्‍यक्ष

                            जिला उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोष आयोग, प्रथम,

                                                  लखनऊ।          

                                   

दिनॉंक-01.04.2023

 
 
[HON'BLE MR. Neelkuntha Sahya]
PRESIDENT
 
 
[HON'BLE MS. Kumar Raghvendra Singh]
MEMBER
 
 
[HON'BLE MS. sonia Singh]
MEMBER
 

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.