Madhya Pradesh

Seoni

CC/44/2013

PRADEEP KUMAR SONI - Complainant(s)

Versus

ABHISHEK MALU S/O SHRI ASHOK MALU,NIVASISHUKRAWARI BAZAR SEONI,TECH.-SEONI,DIST.-SEONI,PIN-480661 - Opp.Party(s)

ADV. SACHIN SONI

10 Sep 2013

ORDER

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम, सिवनी(म0प्र0)

प्रकरण क्रमांक- 44-2013                                   प्रस्तुति दिनांक-15.05.2013
समक्ष :-
अध्यक्ष - रवि कुमार नायक
सदस्य - श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत,

प्रदीप कुमार सोनी, पिता श्री भीमकप्रसाद
सोनी, उम्र लगभग 49 वर्श, निवासी-
राधाकृश्ण नगरी टैगोर वार्ड, सिवनी, 
तहसील व जिला सिवनी (म0प्र0)।.........................आवेदकपरिवादी।


                :-विरूद्ध-: 
(1)    अभिशेक मालू पिता स्वर्गीय श्री अषोक
    मालू, निवासी षुक्रवारी बाजार, सिवनी
    तहसील व जिला सिवनी (म0प्र0)।
(2)    मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर
    पालिका परिशद, सिवनी 
    (म0प्र0)।...................................................अनावेदकगणविपक्षीगण।

​ 
                    
                 :-आदेश-:
    
     (आज दिनांक-  10/09/2013  को पारित)

द्वारा-अध्यक्ष:-

(1)        उक्त सभी मामलों के परिवादीगण द्वारा, उनके द्वारा, उक्त कथित कालोनी (राधाकृश्ण नगरी) में आवासीय प्लाट के क्रेता होने के आधार पर, कालोनी में कालोनार्इजर द्वारा, जल आपूर्ति की व्यवस्था न करने व कालोनी में नालियां व स्थार्इ विधुत कनेक्षन उपलब्ध न कराने बाबद अनावेदकों द्वारा, की गर्इ सेवा में कमी कहते हुये, हर्जाना दिलाने व उक्त मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के अनुतोश हेतु पेष किये हैं। 
(2)        अनावेदक क्रमांक-1 कालोनार्इजर व डेब्लेपर मामले में उपसिथत नहीं हुये, उसकी ओर से कोर्इ परिवाद का जवाब भी पेष नहीं।
(3)        यह विवादित नहीं है कि-अनावेदक क्रमांक-1 ने उक्त कालोनी में आवेदकगण को आवासीय प्लाट वर्श-2005-2006 में विक्रय किये।  
(4)        सभी मामलों के परिवाद का सार यह है कि-अनावेदक क्रमांक-1 ने अपने भूस्वामी हक की पड़त भूमि में विकसित आवासीय कालोनी निर्माण हेतु दिसम्बर-2004 में कालोनार्इजर लायसेन्स हासिल किया था व कालोनी में मूलभूत सुविधाओं के विकास का आष्वासन देकर, उक्त मामलों के परिवादीगण के पक्ष में विक्रय-पत्र निश्पादित कर दिये थे और क्रयषुदा भूमि पर परिवादी-पक्ष ने आवास निर्माण कराये, पर अभी तक अनावेदक क्रमांक-1 ने कालोनी में सड़क निर्माण पूरा नहीं किया है, कालोनी में नालियां नहीं हैं, बच्चों के खेलने को कोर्इ  भी परिवादिया द्वारा दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां पेष नहीं की गर्इं, जिसके आधार पर, परिवादिया के पति की मत्यु की समूह बीमा राषि की अदायगी की जा सके। और परिवादिया आज भी उक्त वांछित दस्तावेज प्रदान कर देगी, तो अनावेदक क्रमांक-1 और 2 बीमा कम्पनी से समूह बीमा की धन राषि दिलाने में मदद करने तैयार है, जो कि-परिवादिया उक्त दस्तावेज षीघ्र उपलब्ध कराये, ताकि पालिसी की षर्तों के अनुसार, परिवादिया के पति का वास्तविक मुआवजा दिलाया जा सके, लेकिन बार-बार निवेदन करने पर भी आवेदिका के द्वारा, पालिसी धारक-संदीप टेंभरे की मूल पालिसी पेष नहीं की गर्इ, न ही बीमा पालिसी का क्रमांक अनावेदक क्रमांक-1 और 2 को दिया गया, जिससे यह सुनिषिचत हो सकता कि-परिवादिया के पति के पास वैध बीमा पालिसी थी। 
(5)        अनावेदक क्रमांक-3 बीमा कम्पनी की ओर से मामले में कोर्इ परिवाद का जवाब पेष नहीं है।
(6)        मामले में निम्न विचारणीय प्रष्न यह हंंै कि:-
        (अ)    क्या अनावेदकगण द्वारा, परिवादिया को उसके पति
            की मृत्यु पष्चात, पेष क्लेम की राषि का भुगतान न
            किया जाना अनुचित होकर, परिवादिया के प्रति की
            गर्इ सेवा में कमी है?
        (ब)    क्या अनावेदकगण ने, परिवादिया के प्रति-सेवा में 
            कमी किया है?
        (स)    सहायता एवं व्यय?
                -:सकारण निष्कर्ष:-
        विचारणीय प्रष्न क्रमांक-(अ) :-
(7)        प्रदर्ष सी-8 से सी-14 तक के पुलिस विवेचना के दस्तावेज- अंतिम प्रतिवेदन, प्रथम सूचना रिपोर्ट, नक्षा मौका, षव परीक्षण हेतु आवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतियों व परिवादी-पक्ष की ओर से पेष परिवादिया-रंजीताबार्इ व इंद्रजीत टेंभरे के षपथ-पत्रों के अखणिडत साक्ष्य से यह तो स्थापित है कि-दिनांक-22.12.2011 को संदीप टेंभरे की वाहन दुर्घटना में दुर्घटना मृत्यु हुर्इ थी।
(8)        अनावेदक क्रमांक-1 व 2 की ओर से पेष परिवाद के जवाब में कणिडका-1 में ही अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा योजना के अनुरूप आवेदिका के पति का विधिवत प्रीमियम प्राप्त कर, जीवन बीमा किये जाने के परिवाद के अभिवचन से यह कहते हुये इंकार किया गया है कि-परिवादिया-पक्ष की ओर से बीमा पालिसी पेष नहीं की गर्इ, न ही पालिसी का कोर्इ क्रमांक बताया गया, तो अनावेदक-पक्ष का यह अविषिश्ट जवाब है। जबकि-परिवाद के साथ ही परिवादी-पक्ष की ओर से पेष प्रदर्ष सी-1 के जनश्री बीमा योजना सदस्यता प्रमाण-पत्र, जिसमें नोडल एजेन्सी का नाम अभिनव प्रयास लेख है, दिनांक-18.05.2010 का है और उक्त दिनांक को ही प्रदर्ष सी-3 के अभिनव प्रयास की 315-रूपये की रसीद, एक वर्श पष्चात, दिनांक-18.06.2011 को पुन: एक वर्श के पालिसी लाभ बाबद प्रदर्ष सी-2 की रिन्युवल रसीद जो पेष की गर्इ है, उनके पीछे पृश्ठ भाग पर नियम व षर्तें भी उल्लेख हैं और प्रदर्ष सी-1 से सी-3 तक के सदस्यता प्रमाण-पत्र व प्रीमियम रसीदों की सत्यता व सहीपन को कोर्इ चुनौती अनावेदक क्रमांक-1 और 2 की ओर से नहीं दी गर्इ है।    
(9)        मामले में मृतक-संदीप टेंभरे के किसी बीमा कम्पनी द्वारा, जनश्री बीमा योजना के तहत बीमित रहे होने की कोर्इ बीमा पालिसी की प्रति किसी पक्ष से पेष नहीं हुर्इ है, मामले में अनावेदक क्रमांक-3 रिलायंस लार्इफ इंष्योरेंस कम्पनी की ओर से परिवाद का जवाब पेष न करते हुये, मात्र एक आवेदन, इस आषय का पेष किया गया है कि-परिवाद में कहीं कोर्इ पालिसी नंबर का उल्लेख नहीं, न ही कभी कोर्इ पालिसी पेष की गर्इ है, इसलिए बीमा कम्पनी परिवाद का जवाब नहीं दे सकी। जो कि-परिवादी से पालिसी क्रमांक या पालिसी का विवरण दिलाया जाये। जबकि- परिवादी-पक्ष की ओर से इस आषय का आवेदन पेष हुआ कि-अनावेदक क्रमांक-3 बीमा कम्पनी द्वारा ही मृतक-संदीप टेंभरे को बीमा पालिसी जारी की गर्इ थी और संदीप की मृत्यु के पष्चात, दावा को उचित निराकरण हेतु अनावेदक क्रमांक-1 और 2 ने परिवादिया से उक्त असल बीमा पालिसी अपने कार्यालय में प्राप्त कर ली थी, लेकिन आवेदिका उक्त असल बीमा पालिसी की छायाप्रति अपने पास नहीं रख पार्इ, जो कि-मूल पालिसी अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के कार्यालय में है, उससे पेष कराये जाने का निवेदन किया गया। जबकि-अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा पेष परिवाद के जवाब में तो स्वयं परिवादिया से ही बीमा पालिसी की प्रति या पालिसी का विवरण, पालिसी क्रमांक आदि प्रदान न किये जाने के कारण, परिवादिया के क्लेम का बीमा कम्पनी से भुगतान न कराया जा सकने का बचाव लिया गया है।
(10)        स्वयं परिवाद में और परिवाद पेष करने के पूर्व परिवादी-पक्ष से अनावेदक क्रमांक-2 को जरिये अधिवक्ता भेजे गये नोटिस की प्रति प्रदर्ष सी-6 में तथा परिवादी-पक्ष की ओर से पेष कराये गये परिवादिया और उसके साक्षी इंद्रजीत टेंभरे के षपथ-पत्र में यही कहानी परिवादी-पक्ष की ओर से वर्णित की गर्इ है कि-बीमा पालिसी जारी हुर्इ थी, जो मृतक के पास थी और परिवादिया ने क्लेम के निराकरण के लिए अनावेदक क्रमांक-1 और 2 को जरिये अधिवक्ता भेजे गये नोटिस की प्रति प्रदर्ष सी-6 में तथा परिवादी-पक्ष की ओर से पेष कराये गये परिवादिया और उसके साक्षी इंद्रजीत टेंभरे के षपथ-पत्र में यही कहानी परिवादी-पक्ष की ओर से वर्णित की गर्इ है कि-बीमा पालिसी जारी हुर्इ थी, जो मृतक के पास थी और परिवादिया ने क्लेम के निराकरण के लिए अनावेदक क्रमांक- 1 और 2 के कार्यालय में पेष कर दी। और परिवादी-पक्ष की ओर से उनके अधिवक्ता द्वारा यह तर्क किया गया है कि-परिवादिया पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए उसने पालिसी का नंबर आदि लिखकर अपने पास नहीं रखा, न ही कोर्इ पालिसी की फोटोप्रति अपने पास सुरक्षित रखी और मूल क्लेम के साथ अनावेदक क्रमांक-1 और 2 को पेष कर दिया था, तो उक्त तर्क के प्रकाष में देखा जाये, तो सिथति यही दर्षित हो रही है कि-जब परिवादिया पढ़ी-लिखी ही नहीं है, तो अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के कार्यालय में क्लेम के समय उसके द्वारा पेष किये दस्तावेजों में कोर्इ पालिसी रही है या नहीं, यह परिवादी-पक्ष को पता होने का कोर्इ कारण संभव नहीं। जो कि-अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा जारी की गर्इ प्रीमियम रसीदें व सदस्यता प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेजों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृत्यु प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेजों को ही परिवादिया पालिसी दस्तावेज होना संभवत: कहती रही और इसी भ्रम में परिवादी के अधिवक्ता द्वारा प्रदर्ष सी-6 के नोटिस में और परिवाद-पत्र तथा परिवादी-पक्ष की ओर से पेष कराये गये षपथ-पत्रों में मृतक को मूल बीमा पालिसी प्राप्त होने और परिवादिया द्वारा, क्लेम के साथ अनावेदक क्रमांक-1 और 2 को बीमा पालिसी दस्तावेज पेष कर देने की काल्पनिक कहानी, बिना पढ़ी-लिखी परिवादिया के बताने के आधार पर ही लेख करा दी।
(11)        यह इस परिसिथति से पुश्ट है कि-यदि वास्तव में अनावेदक क्रमांक-1 और 2 ने परिवादिया के पति से प्रीमियम प्राप्त करने के पष्चात कोर्इ समूह बीमा पालिसीजनश्री बीमा योजना के तहत प्राप्त की होती और परिवादिया के पति को प्रदान की होती, तो उसकी पूर्ण जानकारी अनावेदक क्रमांक-1 व 2 के अभिलेख में होती और अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, उक्त पालिसी का विवरण, यदि वास्तव में बीमा पालिसी जारी होती, तो छिपाने का कोर्इ कारण संभव नहीं था, क्योंकि ऐसा विवरण देना अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के हित में होता, जो कि-वास्तव में बीमा पालिसी जारी होना दर्षाकर वे बीमाधन और हर्जाने का भुगतान का दायित्व बीमा कम्पनी पर होना दर्षा पाते और स्वयं उक्त दायित्व से मुक्त होने का बचाव लेते, परन्तु कार्यवाही की आदेष-पत्रिकाओं से स्पश्ट है कि-अनावेदक क्रमांक-1 और 2 की ओर से उपसिथत होने वाले अधिवक्ताओं से सदस्यता प्रमाण-पत्र व प्रदर्ष सी-2 और सी-3 के उनके कार्यालय द्वारा जारी प्रीमियम रसीदों में दिये विवरण के आधार पर रिकार्ड देखकर, पालिसी का विवरण देने कहा गया और समय लेने के बाद भी उक्त विवरण, अनावेदक क्रमांक-1 और 2 नहीं दे सके, बलिक मामले में अनुपसिथत रहने लगे, तब अनावेदक क्रमांक-2 को लिखित नोटिस भी पालिसी विवरण पेष करने पीठ के द्वारा जारी किया गया, उसके पष्चात भी उनके अधिवक्ता उपसिथत हुये, लेकिन वास्तव में कोर्इ परिवादिया के पति के नाम किसी बीमा कम्पनी से बीमा पालिसी अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा जारी करार्इ गर्इ हो, ऐसा विवरण अनावेदक क्रमांक-1 और 2 नहीं दे सके।
(12)        और इसलिए बहुत ही स्पश्ट है कि-परिवाद में बीमा पालिसी जारी होने और परिवादिया द्वारा, क्लेम के साथ अनावेदक क्रमांक-1 और 2 को पेष कर देने की त्रुटिपूर्ण विवरण को ही आधार बनाकर, अनावेदक क्रमांक-1 और 2 ने अपने जवाब में उल्टे परिवादिया से ही बीमा पालिसी की प्रति व पालिसी के क्रमांक की मांग का बचाव लेना प्रारम्भ कर दिया कि-उक्त के आभाव में ही क्लेम बीमा कम्पनी को नहीं भेजा जा सका। जबकि-वास्तव में परिवादिया के पति के नाम से प्रीमियम बीमा कम्पनी को जमा कर कोर्इ पालिसी अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा ली गर्इ होती, तो उसकी जानकारी मुख्य रूप से उन्हें ही होती।
(13)        परिवाद मूल रूप से अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के विरूद्ध ही पेष हुआ था, उन्हें ही परिवादी-पक्ष व उनके अधिवक्ता बीमा कम्पनी समझता था, परिवाद पेष होने के बाद अनावेदक क्रमांक-1 और 2 बीमा कम्पनी न होना बताये जाने पर, प्रदर्ष सी-5 का समूह बीमा योजना में समिमलित होने का आवेदन व नामाकंन के परिवादी के पास उपलब्ध खाली फार्म में लेख बीमा कम्पनी के आधार पर, अनावेदक क्रमांक-3 बीमा कम्पनी को परिवादी-पक्ष ने, अनावेदक के रूप में संयोजित किया, उक्त से भी स्पश्ट है कि-अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा जारी प्रदर्ष सी-1 से सी-3 के दस्तावेजों को ही परिवादी-पक्ष पालिसी दस्तावेज होना समझकर परिवाद में वर्णित किया।
(14)        अब प्रदर्ष सी-2 और सी-3 की रसीदों के पृश्ठ भाग पर उल्लेख नियम व षर्तों को देखा जावे, तो उसमें यह षर्त समिमलित है कि-अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के कार्यालय में लाग इन होने के बाद पालिसी प्रारम्भ होगी और लाग इन होने के 45 दिन पष्चात पालिसी बाण्ड, पालिसी धारक को दे-दिये जायेंगे और जब-तक कोर्इ पालिसी लाग इन नहीं होगी, तब-तक किसी क्लेम के लिए एनिजयो जिम्मेदार नहीं होगा और प्राप्त की गर्इ राषि किसी भी तरह वापस नहीं की जायेगी और पालिसी होल्डर या उसके नामिनी को कोर्इ भी क्लेम का भुगतान एनिजयो के चेक के द्वारा ही किया जायेगा और क्लेम के संबंध में पेष दस्तावेजों में सब सही पाया गया, तो पालिसी होल्डर या नामिनी के बैंक खाते में बहुत जल्दी क्लेम का भुगतान किया जायेगा।
(15)        अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा जारी की गर्इ उक्त रसीदों पर उलिलखित षर्तों के विवरण से स्पश्ट है कि-उनके पास सारी जानकारी लाग इन है और क्लेम उन्हें ही प्राप्त करना था, भुगतान उनके ही द्वारा जारी चेक से परिवादिया के खाते में किया जाना था, तो अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, परिवादिया के पति के नाम प्राप्त की गर्इ पालिसी का विवरण, क्रमांक व बीमा पालिसी दस्तावेज की प्रति पेष न किये जाने से एक मात्र अखण्डनीय अवधारणा यही है कि-वास्तव में अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, परिवादिया के पति को जनश्री बीमा योजना के तहत, सदस्यता प्रमाण-पत्र जारी कर देने और दिनांक-18.05.2010 को प्रीमियम के नाम पर, उससे राषि प्राप्त कर लेने तथा एक वर्श पष्चात दिनांक-18.06.2011 को अगले एक वर्श की अवधि के लिए पुन: रिन्युवल प्रीमियम की राषि प्राप्त कर लेने के बावजूद, अनावेदक क्रमांक-1 और 2 ने परिवादिया के पति के नाम वास्तव में कोर्इ समूह बीमा पालिसी प्राप्त ही नहीं किया था और इसलिए अनावेदक क्रमांक-1 और 2 ने परिवादिया का क्लेम प्राप्त कर लेने के बाद, क्लेम राषि का भुगतान नहीं किया और परिवादिया का यह षपथ-कथन भी अखणिडत है कि-अनावेदक क्रमांक-2 के कार्यालय से संपर्क करने पर, वह परिवादिया पर 30,000- रूपये ही राषि प्राप्त कर लेने का दवाब, यह असत्य प्रवंचना कर डालता रहा कि-जिस वाहन से परिवादिया के पति की मृत्यु हुर्इ है, उसके चालन के विरूद्ध दाणिडक न्यायालय में निर्णय की सत्यप्रति पेष करने पर ही 75,000-रूपये दिये जा सकते हैं, उसके पूर्व नहीं दिये जा सकते।
(16)        ऐसे में अनावेदक क्रमांक-3 बीमा कम्पनी से परिवादिया के पति के नाम कोर्इ समूह बीमा पालिसी अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा लिया जाना स्थापित नहीं, इसलिए अनावेदक क्रमांक-3 के द्वारा, परिवादिया के प्रति कोर्इ सेवा में कमी नहीं की गर्इ है। जबकि-अनावेदक क्रमांक-1 व 2 के द्वारा, अभिनव प्रयास संस्था को जनश्री बीमा योजना के तहत प्रदर्ष सी-1 की संस्था प्रमाण-पत्र में नोडल एजेन्सी होना वर्णित करते हुये, परिवादिया के पति से दो वर्श तक की प्रीमियम राषि वार्शिक रूप से प्राप्त कर, वास्तव में समूह बीमा पालिसी परिवादिया के पति के लिए प्राप्त नहीं की गर्इ और इस तरह परिवादिया के पति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर, प्रदर्ष सी-5 के नामाकंन-पत्र के पृश्ठ भाग पर दर्षार्इ गर्इ समूह बीमा योजना बाबद दुर्घटना मृत्यु पर देय 75,000-रूपये की राषि से परिवादी को वंचित रखा गया और अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा परिवादिया के पति की मृत्यु के पष्चात भी अपने विरूद्ध दाणिडक कार्यवाही से बचने के लिए परिवादिया को धोखा देते हुये, यह मिथ्या व्यपदेषन किया जाता रहा कि-उसका पति जनश्री बीमा योजना के तहत बीमित रहा है और क्लेम राषि दिलाने का झूठा आष्वासन देकर, परिवादिया से क्लेम प्रपत्र व पति की मृत्यु संबंधी दस्तावेज प्राप्त कर, क्लेम विचाराधीन होने की असत्य प्रवंचना की जाती रही और इस फोरम में परिवाद के जवाब में भी अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, जानबूझकर यह असत्य भ्रम पैदा करने का प्रयास किया गया कि-अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, वास्तव में परिवादिया के पति के नाम समूह बीमा पालिसी प्राप्त की गर्इ थी, तो अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, परिवादिया को क्लेम राषि 75,000-रूपये का भुगतान न किया जाना, अनुचित होकर, परिवादिया के प्रति की गर्इ सेवा में कमी है। तदानुसार विचारणीय प्रष्न क्रमांक-'अ को निश्कर्शित किया जाता है।
        विचारणीय प्रष्न क्रमांक-(ब):-
(17)        विचारणीय प्रष्न क्रमांक-'अ के निश्कर्श से स्पश्ट है कि- अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, परिवादिया के पति से प्रीमियम राषि जनश्री बीमा योजना के समूह बीमा योजना बाबद प्राप्त कर और उसे उक्त हेतु अपनी संस्था की सदस्यता देने के बाद भी बीमा कम्पनी से उक्त योजना के तहत पालिसी प्राप्त न कर, परिवादिया को प्राप्त होने वाले 75,000-रूपये के हितलाभ से वंचित किया गया, इसलिए अनावेदक क्रमांक-1 व 2 उक्त राषि हर्जाने के रूप में परिवादिया को अदा करने हेतु दायित्वाधीन रहे हैं, जो अनावेदक क्रमांक-1 और 2 ने उक्त राषि परिवादिया को अदा न कर, उसके प्रति-सेवा में कमी की है, इसके आगे भी परिवादिया के नाम बीमा पालिसी न लिये जाने के तथ्य को छिपाकर, अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, परिवादिया से क्लेम-प्रपत्र व पति की मृत्यु संबंधी दस्तावेज प्राप्त कर, क्लेम प्राप्त करने की कार्यवाही लमिबत होने का झूठा बहाना बनाया जाता रहा और इस तरह परिवादिया व उसके पति के प्रति-अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के पक्ष द्वारा, छलपूर्ण कार्यवाहियां किया जाना और उन्हें लगातार धोखे में रखा जाना दर्षित होता है, जिसके संबंध में परिवादी-पक्ष संज्ञेय अपराध बाबद, पुलिस रिपोर्ट व अन्य दाणिडक कार्यवाही करने के लिए भी स्वतंत्र है, पर क्लेम दिलाने की कार्यवाही किये जाने का झूठा दिखावा जो अनावेदक क्रमांक-1 और 2 की ओर से किया गया तथा इस मामले में परिवाद के जवाब में भी वास्तविक सिथत को छिपाकर, अनावेदक क्रमांक-1 और 2 की ओर से परिवादिया के क्लेम के निराकरण हेतु कार्यवाही न किये जाने का यह जानबूझकर असत्य बचाव लिया गया कि-परिवादिया के द्वारा, बीमा पालिसी व उसका विवरण पेष नहीं किया गया। जबकि-अनावेदक क्रमांक-1 व 2 ने अपने जवाब में और फोरम द्वारा आदेष दिये जाने के बावजूद, यह नहीं बता सकी है कि- परिवादिया के पति से प्राप्त की गर्इ प्रीमियम राषि बाबद किस बीमा कम्पनी से कौन सी पालिसी प्राप्त की गर्इ और इस तरह झूठा बचाव, अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के द्वारा लिया गया, जो स्वयं में भी परिवादी के प्रति की गर्इ गंभीर सेवा में कमी है तथा उसके प्रति अपनार्इ गर्इ अनुचित व्यापार प्रथा है, जिसके लिये अनावेदक क्रमांक-1 और 2 दाणिडक हर्जाना भी अदा करने के लिए दायित्वाधीन है। तदानुसार विचारणीय प्रष्न क्रमांक- 'ब को निश्कर्शित किया जाता है।
        विचारणीय प्रष्न क्रमांक-(स):- 
(18)        विचारणीय प्रष्न क्रमांक-'अ और 'ब के निश्कर्शों के आधार पर मामले में निम्न आदेष पारित किया जाता है:- 
        (अ)    अनावेदक क्रमांक-1 व 2 द्वारा, परिवादिया के प्रति जो
            सेवा में कमी की गर्इ है, जिससे उसे उसके पति की
            दुर्घटना मृत्यु पर देय 75,000-रूपये (पचहत्तर हजार
            रूपये) की हितलाभ राषि का नुकसान हुआ और हर्जाने
            के रूप में उक्त राषि का भुगतान न कर, अनावेदक
            क्रमांक-1 और 2 के द्वारा, जनवरी-2012 से परिवादी 
            के क्लेम को विचाराधीन होना असत्य रूप से दर्षाकर,
            हर्जाना राषि के भुगतान में विलम्ब कारित किया गया,
            तो अनावेदक क्रमांक-1 और 2 उक्त हेतु परिवादिया 
            को 80,000-रूपये (अस्सी हजार रूपये) हर्जाना                 संयुक्तत: या पृथकत: अदा करें।
        (ब)    इसके अतिरिक्त मृतक की समूह बीमा पालिसी लिये 
            जाने की परिवादिया को झूठा विष्वास दिलाने तथा इस
            फोरम की कार्यवाही में असत्य जवाब बीमा पालिसी होने
            के संबंध में पेष किये जाने बाबद, अनावेदक क्रमांक-1
            और 2 परिवादिया को 15,000-रूपये (पन्द्रह हजार
            रूपये) दाणिडक हर्जाना भी संयुक्तत: या पृथकत: अदा
            करें।
        (स)    अनावेदक-पक्ष स्वयं का कार्यवाही-व्यय वहन करेंगे
            व अनावेदक क्रमांक-1 व 2 परिवादी को कार्यवाही
            व्यय के रूप में 2,000-रूपये (दो हजार रूपये) अदा
            करेंगे।
        (द)    अनावेदक क्रमांक-1 और 2 के पक्ष से उक्त अदायगी
            आदेष की प्रति प्राप्त होने की दिनांक से तीन माह के
            अंदर परिवादिया को की जायेगी, जो कि-अनावेदक
            क्रमांक-1 का कार्यालय धन की पावतियों में मुख्य
            कार्यालय कहा गया है, इसलिए परिवादिया को भुगतान
            का मुख्य दायित्व अनावेदक क्रमांक-1 का होगा।


                        
       मैं सहमत हूँ।                                 मेरे द्वारा लिखवाया गया।         

(श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत)                          (रवि कुमार नायक)
          सदस्य                                                 अध्यक्ष
जिला उपभोक्ता विवाद                           जिला उपभोक्ता विवाद
प्रतितोषण फोरम,सिवनी                         प्रतितोषण फोरम,सिवनी                           

          (म0प्र0)                                                (म0प्र0)

                        

 

 

 

        
            

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Consumer Court Lawyer

Best Law Firm for all your Consumer Court related cases.

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!
5.0 (615)

Bhanu Pratap

Featured Recomended
Highly recommended!

Experties

Consumer Court | Cheque Bounce | Civil Cases | Criminal Cases | Matrimonial Disputes

Phone Number

7982270319

Dedicated team of best lawyers for all your legal queries. Our lawyers can help you for you Consumer Court related cases at very affordable fee.